IND vs AUS 1st Day: पर्थ टेस्ट का पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया सात विकेट के नुकसान पर 67 रन बना पाई। भारतीय गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज धूल चाटते नजर आई। पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद भारत के पास 83 रनों का लीड है। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 150 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। भारत की ओर सबसे अधिक नीतीश कुमार ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे अधिक विकेट जोश हेजलवुड ने झटके। हेजलवुड ने चार विकेट अपने नाम किया।
गौरतलब है कि पर्थ टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों का बल्ला ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे खामोश रही। रोहित शर्मा और शुभमन गिल का टीम में ना होना, भारत के लिए घाटे का सौदा रहा। साथ ही मीडिल ऑर्डर का प्रर्दशन देखकर फैंस को जडेजा और अश्विन की कमी खली। हालांकि, भारतीय बल्लेबजों के प्रदर्शन के बाद जो निराशा के बादल फैंस पर छाए थे, उसे गेंदबाजों ने फिलहाल छांट दिया है।
ताश की पत्ते की तरह बिखरी ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलियाई टीम भी बल्लेबाजी में अभी तक कोई कमाल नहीं दिखा पाई है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के आगे आधे से अधिक टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। बुमराह ने नाथन मैकस्वीनी को LBW आउट करके 14 रनों पर पहला झटका ऑस्ट्रेलिया को दिया। उसके बाद सातवें ओवर में जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 19 रन था, तब बुमराह ने उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ जैसे घातक बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। इससे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का मनोबल कमजोर होते दिखा। डेब्यू मैच खेल रहे हर्षित राणा ने ट्रेविस हेड को आउट करके ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया। गौरतलब है कि बुमराह ने 4, सिराज ने 2 और हर्षित ने 1 विकेट अपने नाम किया।
गेंदबाजों ने ढाहा कहर
पर्थ टेस्ट के पहले दिन का खेल गेंदबाजों के नाम रहा। दोनों टीमों के गेंदबाजों ने पहले दिन के खेल में 17 विकेट झटके। वहीं, बल्लेबाजों का बल्ला सुना रहा। दोनों टीमों के बल्ले से मात्र 217 रन बने। खासकर, तेंज गेंदबाजों के पर्थ के पिच को बल्लेबाजों का कब्रगाह बना दिया। कोई भी बल्लेबाज 50 रन का आकंड़ा नहीं छु पाया। वहीं, बॉल की बत करें तो कोई भी बल्लेबाज 100 गेंदों का भी सामना नहीं कर पाए। पहले दिन की स्थिति देखकर कर आशंका जताई जा रही है कि पहला टेस्ट मैच तीन दिनों में ही समाप्त हो जाएगा।