Baba Siddiqui News: महाराष्ट्र पुलिस ने शुक्रवार को बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के सिलसिले में नागपुर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। इस मामले में यह 26वीं गिरफ्तारी है। जांच के सिलसिले में नागपुर गई क्राइम ब्रांच की टीम ने अकोला के अकोट तहसील के पनाज निवासी सुमित दिनकर वाघ (26) को हिरासत में लिया। उसे वापस मुंबई लाया जा रहा है।
अधिकारियों के अनुसार, वाघ ने नरेशकुमार सिंह (पूर्व में गिरफ्तार आरोपी गुरनैल सिंह के भाई) के साथ-साथ रूपेश मोहोल और हरीशकुमार सहित अन्य संदिग्धों को पैसे ट्रांसफर किए। उसने नए खरीदे गए सिम कार्ड का उपयोग करके इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से लेन-देन किया, जो एक अन्य गिरफ्तार आरोपी सलमान वोरा के नाम पर पंजीकृत था। वोरा को अकोला क्राइम ब्रांच के सहयोग से 17 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था।
एक अधिकारी ने बताया, “यह पैसा वांछित आरोपी शुभम लोनकर के निर्देश पर ट्रांसफर किया गया था, जो वाघ के ही तहसील का रहने वाला है और दोनों करीबी दोस्त हैं। वे अकोट में कॉलेज के साथी थे। आनंद के पेटलाद के रहने वाले सलमान वोरा को हाल ही में अकोला के बालापुर से पकड़ा गया।” मामले की जांच में 10 नवंबर को एक बड़ी सफलता मिली, जब कथित मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम को उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से गिरफ्तार किया गया। गौतम 12 अक्टूबर से फरार था, उसे नेपाल में घुसने की कोशिश करते समय पकड़ा गया।