IND vs AUS 1st Test: पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम पहली पारी में महज 150 रन ही बना सकी। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 104 रनों पर सिमट गई। पहली पारी में गेंदबाजों का बोलबाला रहा है। दोनों ही टीम के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की।
पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में विकेट्स का पतझड़ देखने को मिला। मैच में पहले दिन ही कुल 17 विकेट्स गिरे। इसमें भारत के 10 और ऑस्ट्रेलिया के 7 बल्लेबाज शमिल है। वहीं, दूसरे दिन 3 बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजों ने अपना शिकार बनाया। मैच में जसप्रीत बुमराह ने स्टीव स्मिथ को अपना शिकार बनाया। स्टीव स्थिम बिना खाता खोले बुमराह का शिकार हो गए। इसके साथ ही बुमराह ऐसे गेंदबाज बन गए हैं,जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ को गोल्डन डक पर आउट किया। इससे पहले साल 2014 में साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन ने ऐसी उपलब्धि हासिल की थी।
2011 के बाद पहले दिन में आउट हुई टीम इंडिया
इसके साथ ही ऐसा नौवीं बार हुआ की विदेशी धरती पर किसी भी टेस्ट सीरीज में पहले दिन ऑलआउट हो गई। पिछली बार 2011 में वेस्टइंडिज के खिलाफ किंग्स्टन में ऐसा हुए था कि टीम इंडिया एक दिन में ऑलआउट हो गई थी। हालांकि इन नौ मौकों में पहली बार भारतीय टीम इतने कम ओवर्स खेल सकी। बता दें कि पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 49.4 ओवर्स खेले।