Iran Israel War: ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई ने सोमवार को IRGC की बासिज फोर्स को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में गाजा और लेबनान में जारी इजराइली हमले का जिक्र करते हुए नेतन्याहू पर बड़ा हमला बोला। खामेनेई ने बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट से जारी अरेस्ट वारंट का जिक्र करते हुए उसे नाकाफी बताया और कहा कि गाजा और लेबनान में किए युद्ध अपराध के लिए नेतन्याहू को डेथ पेनल्टी यानी मौत की सजा मिलनी चाहिए।
खामेनेई ने क्या कहा?
खामेनेई ने सोमवार को कहा है कि इजरायली पीएम नेतन्याहू और उनकी सरकार के नेताओं को मौत की सजा मिलनी चाहिए। ईरानी मीडिया IRNA में आए खामेनेई के भाषण में कहा गया है कि इजरायली शासन ने गाजा और लेबनान में लोगों पर बमबारी करते हुए जो किया है, वह जीत नहीं बल्कि गंभीर युद्ध अपराध है। अब उनके लिए गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है लेकिन यह काफी नहीं है। उनको मौत की सजा मिलनी चाहिए। खामेनेई ने लेबनान और गाजा में आम लोगों पर हमलों को आतंकी कृत्य कहा है।
इजरायल पर आक्रामक हैं खामेनेई
ईरानी लीडर खामेनेई इजरायल के नेतृत्व पर लगातार हमलावर हैं। उन्होंने शनिवार को ट्वीट करते हुए इजरायल को जायोनी शासन और आतंकियों का गिरोह कहा था। खामेनेई ने अपने ट्वीट में मांग की थी कि आतंकवादी जायोनी गिरोह के सभी राजनीतिक और सैन्य नेताओं पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए। खामेनेई के बयान से इजरायल और ईरान के बीच तनाव बढ़ सकता है। इजरायल की ओर से खामेनेई के बयान पर सख्त प्रतिक्रिया हो सकती है।