Lawrence gang threatened rapper Badshah: मंगलवार को चंडीगढ़ के दो नाइट क्लब के बाहर हुए धमाकों ने कई सवाल खड़े किए थे। इस बीच इन धमाकों की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने इन धमाकों की जिम्मेदारी ली है। पोस्ट में यह भी दावा किया गया है कि जिस क्लब के बाहर धमाका हुआ है, वो रैपर बादशाह का है। साथ ही पोस्ट में लिखा गया है कि क्लब के मालिक को रंगदारी के लिए कॉल किया गया लेकिन उसमें फोन का जवाब नहीं दिया, इसीलिए बम धमाका करवाना पड़ा।
गौरतलब है कि चंड़ीगढ़ के दो नाइट क्लबों के सामने हुए बम धमाकों ने इलाकें में भय का माहौल बना दिया था। इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब क्लब बंद था। इससे जानमाल का नुकसान होने से बच गया। हालांकि, घटना प्रकाश में आते ही पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। इलाके में लगी सभी CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है। अब इस घटना में लॉरेंस गैंग की भूमिका सामने आने से पुलिस चौंकन्ना हो गई है। हालांकि, इस सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर पुलिस की कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
दहशत फैलाना था मकसद?
चंडीगढ़ के नाइट क्लब के बाहर हुए बम धमाके दहशत फैलाने की मंशा से की गई थी। मीडिया ने पुलिस सुत्रों के हवाले से यह जानकारी दी। दरअसल, नाइट क्लबों के बाहर हुए बम धमाकों की जगह पोटाश का अवशेष मिला है। पोटाश, पटाखा बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसके साथ ही यह हमला दहशत फैलाने के लिए ही किया गया था क्योंकि जब यह घटना घटी तो क्लब बंद था। हालांकि, फॉरेंसिक टीम अभी भी जांच कर रही है।