Sambhal Violencer Poster Out: संभल जिले में बीते रविवार को सर्वे के दौरान हिंसा फैलाने वाले उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। संभल जिला पुलिस ने हिंसा के दौरान सीसीटीवी में कैद उपद्रवियों के 45 पोस्टर जारी कर दिए है। जिनमें से कुछ की पहचान भी की जा चुकी है। पुलिस के अनुसार, संभल हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई भी इन्हीं उपद्रवियों से की जाएगी। बताया जा रहा है कि यदि जरूरी हुआ तो उपद्रवियों पर इनाम भी घोषित किया जाएगा।
पोस्टर में इनकी हुई पहचान
संभल पुलिस की ओर से जारी पोस्टर में कुल 45 तस्वीरें दिखाई गई हैं। जिनमें पत्थरबाज और भीड़ को उकसाने का प्रयास कर रहे उपद्रवी नजर आ रहे हैं। बता दें कि यह पोस्टर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए फुटेज से निकाल कर जारी किया गया है। वही्ं, नखासा तिराहा चैनल नं. 4 के नाम से जारी पोस्टर में कुछ लोगों की पहचान भी हो गई है। जिनके नाम पोस्टर पर लिखे गए हैं।
पोस्टर के अनुसार, जिनकी पहचान की गई है। उनमें आरिफ भाई (बर्तन) का छोटा लड़का सम्मन सईद, मोहम्मद सुबहान उर्फ मुन्ना, निहाल, रहसान भाई का छोटा लड़का, मंडी में काम करने वाला हब्बू, उवैश मुर्गे का बहनोई चंदौसिया, हसनैन, मेहंदी भाई के लड़के का नाम शामिल है। इनकी पहचान के साथ इनके पते की भी जानकारी निकाली जा चुकी है।