IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी चल रही है। पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन अब दूसरे टेस्ट को लेकर टीम की तैयारियों में एक बाधा आई है। 6दिसंबर से एडिलेड में होने वाले इस टेस्ट मैच में पिंक बॉल का इस्तेमाल होगा। पिछली बार जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट खेला था, तो वे महज 36रन पर ऑल आउट हो गए थे। ऐसे में भारतीय टीम इस बार पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरना चाहती है।
वॉर्म अप मैच का पहला दिन बारिश से खराब
टीम इंडिया इस पिंक बॉल टेस्ट की तैयारी के लिए कैनबरा में प्राइम मिनिस्टर X1के खिलाफ दो दिवसीय वॉर्म अप मैच खेल रही है। हालांकि, लगातार बारिश के कारण मैच का पहला दिन रद्द कर दिया गया। टॉस तक नहीं हो पाया और दिनभर की बारिश ने पूरी योजना को प्रभावित किया। अब टीम इंडिया के पास केवल एक दिन बचा है, जिसमें उसे बल्लेबाजी संयोजन और प्लेइंग-11का फैसला करना होगा, जो एक चुनौतीपूर्ण कार्य बन गया है।
रोहित शर्मा और शुभमन गिल के लिए अहम मौका
इस वॉर्म अप मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की वापसी होनी है, क्योंकि वह पहले टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। उनके लिए यह मैच परिस्थितियों के अनुरूप खुद को ढालने का अहम मौका है। वहीं, शुभमन गिल भी चोट से उबरकर टीम से जुड़ चुके हैं। इन दोनों खिलाड़ियों की वापसी से बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की संभावना है। दोनों की प्लेइंग-11में एंट्री से टीम इंडिया के बल्लेबाजी संयोजन में नया संतुलन आ सकता है।