Indian Cricket team Opening Pair for Adelaide Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार से एडिलेड में खेला जाएगा। यह मैच पिंक बॉल के साथ डे-नाइट फॉर्मेट में खेला जाएगा। इस टेस्ट से पहले, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के चयन को लेकर कुछ महत्वपूर्ण बातें साझा की हैं।
पर्थ टेस्ट में रोहित शर्मा व्यक्तिगत कारणों से टीम का हिस्सा नहीं थे। इस दौरान केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरुआत की और शानदार साझेदारी की। हालांकि, रोहित की वापसी के बाद यह चर्चा थी कि ओपनिंग जोड़ी में बदलाव हो सकता है। लेकिन रोहित ने इस पर साफ किया कि राहुल और जायसवाल ही एडिलेड टेस्ट में पारी की शुरुआत करेंगे। उन्होंने कहा, “दोनों ने पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया, इसलिए ओपनिंग जोड़ी में बदलाव की कोई जरूरत नहीं है। मैं मिडिल ऑर्डर में खेलूंगा।”
केएल राहुल की बल्लेबाजी पर विश्वास
रोहित शर्मा ने केएल राहुल की बल्लेबाजी की सराहना करते हुए कहा, “राहुल ने पर्थ में बेहतरीन खेल दिखाया। मैं उस समय घर पर था और उसे खेलते हुए देखना गर्व की बात थी। वह इस समय ओपनिंग के लिए पूरी तरह से हकदार हैं, खासकर विदेशी मैदानों पर उनके प्रदर्शन को देखते हुए।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि राहुल और जायसवाल की साझेदारी ने भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई और अब इस जोड़ी में कोई बदलाव नहीं होगा।
हर्षित और नीतीश के लिए बांधे तारीफों के पुल
पर्थ टेस्ट में डेब्यू करने वाले हर्षित राणा और नीतीश रेड्डी की तारीफ करते हुए रोहित ने कहा, “ऐसा नहीं लगा कि यह उनका पहला टेस्ट मैच था। उनकी बॉडी लैंग्वेज और प्रदर्शन बहुत प्रभावशाली था। ऐसे खिलाड़ियों की टीम में हमेशा जरूरत होती है।”