Diljit Dosanjh Reply To Bajrang Dal: इंदौर में पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ के आगामी कॉन्सर्ट को लेकर बजरंग दल ने विरोध जताया है। संगठन का आरोप है कि इस कार्यक्रम में शराब और मांस परोसा जाएगा, जो भारतीय संस्कृति के खिलाफ है। बजरंग दल ने प्रशासन से इस कार्यक्रम को रद्द करने की मांग की है। वहीं, दिलजीत ने उर्दू शायरी के जरिए इस विरोध का जवाब दिया है।
दिलजीत ने शायरी के माध्यम से दिया सटीक जवाब
रविवार को अपने “दिल-लुमिनाटी” टूर के दौरान दिलजीत ने उर्दू के मशहूर शायर राहत इंदौरी की ग़ज़ल ‘किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है’ का हवाला दिया। यह शायरी इन दिनों चर्चा में है और विरोध प्रदर्शनों का हिस्सा बन चुकी है। दिलजीत ने इस ग़ज़ल के जरिए विरोधियों को शाइस्तगी से जवाब दिया, जो उनकी संस्कृति और विचारधारा के समर्थन में एक मजबूत बयान था।
बजरंग दल ने पुलिस से कार्यक्रम रद्द करने की मांग की
बजरंग दल के नेता अविनाश कौशल ने आरोप लगाया कि दिलजीत ने किसानों के विरोध के दौरान देशविरोधी बयान दिए और खालिस्तान का समर्थन किया। कौशल ने प्रशासन से कार्यक्रम रद्द करने की मांग की और कहा कि अगर कार्यक्रम रद्द नहीं हुआ, तो वे विरोध करेंगे।
बजरंग दल की नेता तन्नू शर्मा ने कहा कि उनका विरोध मुख्य रूप से कार्यक्रम में शराब और ड्रग्स के सेवन के खिलाफ था। उन्होंने स्पष्ट किया, “हम कार्यक्रम के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन इसमें मादक पदार्थों का सेवन और शराब की बिक्री हमारी संस्कृति के खिलाफ है।”