Bangladesh National Slogan: बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद राजनीतिक और सामाजिक बदलावों की एक नई लहर देखी जा रही है। इसी बीच बांग्लादेश की सुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया। कोर्ट ने हाईकोर्ट द्वारा ‘जॉय बांग्ला’ को बांग्लादेश का राष्ट्रीय नारा घोषित करने के आदेश को खारिज कर दिया। यह नारा बांग्लादेश के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री शेख मुजीबुर रहमान द्वारा लोकप्रिय किया गया था।
नई अंतरिम सरकार ने 2दिसंबर को इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका में हाईकोर्ट के आदेश को निलंबित करने की मांग की गई थी। सुप्रीम कोर्ट के अपीलीय डिवीजन की चार सदस्यीय बेंच ने मंगलवार को इस याचिका पर फैसला सुनाया। अदालत ने कहा कि राष्ट्रीय नारा सरकार की नीति का हिस्सा है और न्यायपालिका इस मामले में हस्तक्षेप नहीं कर सकती।
नहीं माना जाएगा‘जॉय बांग्ला‘ को राष्ट्रीय नारा
अतिरिक्त अटॉर्नी जनरल अनीक आर हक ने इस फैसले के बाद बताया, “सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद, ‘जॉय बांग्ला’ को अब राष्ट्रीय नारा नहीं माना जाएगा।” यह निर्णय अब बांग्लादेश के राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में एक महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत देता है।
बांग्लादेश के करेंसी नोटों से हटाई जा रही है मुजीबुर रहमान की तस्वीर
इसके अलावा, बांग्लादेश ने अपने करेंसी नोटों से शेख मुजीबुर रहमान की तस्वीर हटाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, बांग्लादेश बैंक नए नोट छापने की तैयारी में है। इन नोटों में जुलाई में हुए छात्र आंदोलन की छाया दिखाई जाएगी। इस आंदोलन के बाद शेख हसीना को देश छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था। इसके बाद, मुहम्मद युनुस को अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया गया था।