BJP MP Pratap Chandra Sarangi injured: संविधान पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा दिए बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को भाजपा और कांग्रेस के बीच बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर आरोप- प्रत्यारोप चला। ये सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। गुरुवार को संसद परिसर के बाहर सत्ता और विपक्ष में एक-दूसरे के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी को चोट भी आई है। बीजेपी सांसद सारंगी के अनुसार, उन्हें चोट तब लगी, जब लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक दूसरे सांसद को धक्का दिया और वो सारंगी के ऊपर आ गिरे। इस चोट के कारण सारंगी के सर से खून भी बहने लगी।
बता दें, संसद परिसर में भाजपा और कांग्रेस के बीच जमकर टसल देखने को मिला। एक ओर जहां कांग्रेस ने अमित शाह पर बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया। साथ ही अमित शाह से मांफी मांगने की मांग की। वहीं, भाजपा ने कांग्रेस पर बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि नेहरू-गांधी परिवार ने हमेशा अंबेडकर का अपमान किया। नेहरू ने खुद अंबेडकर को चुनाव हराने के लिए उनके खिलाफ साजिश रची और उन्हें राजनीति छोड़ने के लिए मजबूर किया। बता दें, आज संसद में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी नीला ड्रेस पहन कर पहुंचे थे।
भाजपा सांसद ने क्या लगाए आरोप?
भाजपा सांसद प्रताप सारंगी ने कहा, “राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया जिसके बाद मैं नीचे गिर गया। मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया।” इसके बाद सारंगी को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान सामने आई तस्वीरों में सारंगी के सर से खून बहते दिखाई दी। हालांकि, इसके बाद भाजपा राहुल गांधी पर हमलावर हो गई है। भाजपा ने राहुल गांधी पर शारिरिक ताकत दिखाने का आरोप लगाया है।
राहुल गांधी ने दी सफाई
लोकसभा नेताप्रतिपक्ष राहुल गांधी ने खुद पर लगे आरोप पर सफाई देते हुए कहा, “यह आपके कैमरे पर मिल सकता है। मैं संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, भाजपा सांसद मुझे रोकने, धक्का देने और धमकी देने की कोशिश कर रहे थे। तो यह हुआ, हां, यह हुआ है (मल्लिकार्जुन खड़गे को धक्का दिया जा रहा है) लेकिन हम धक्का-मुक्की से प्रभावित नहीं होते। लेकिन यह प्रवेश द्वार है और हमें अंदर जाने का अधिकार है। भाजपा सांसद हमें अंदर जाने से रोकने की कोशिश कर रहे थे। मुख्य मुद्दा यह है कि वे संविधान पर हमला कर रहे हैं और इसका अपमान कर रहे हैं।“