Ajmer-Jaipur Highway Fire Accident: राजस्थान के जयपुर में सीएनजी और एलपीजी ट्रक में भीषण टक्कर के बाद भयावह मंजर देखने को मिला। बस सहित 40 से अधिक गाड़ियां इस धमाके की चपेट में आकर जलकर खाक हो गई। इस हादसे में अभी तक 6 लोगों की मरने की पुष्टि हुई है। वहीं, 40 से अधिक लोग गंभीर स्थिति में SMS अस्पताल में भर्ती हैं। हालांकि, इस हादसे की जानकारी मिलते ही दर्जनों फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने के काम में जुट गई। स्थिति की गंभीरता को आप इसी से समझ सकते हैं कि करीब तीन घंटे तक काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया।
जानकारी के अनुसार, इस भीषण दुर्घटना के पीछे ट्रक चालकों की लापरवाही बताई जा रही है। एक चशमदीद के अनुसार, सीएमजी टैंकर गलत साइड से आ रहा था, तभी LPG ट्रक ने टर्न लिया और दोनों के बीच जोर की टक्कर हो गई। इस टक्कर के बाद तेज धमाका हो गया और भीषण आग की लपटे दिखने लगी। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रही कई गाड़ियां इस आग की चपेट में आ गई। बता दें, ये हादसा अजमेर-जयपुर हाईवे पर सुबह 6 बजे हुई है। जानकारी के अनुसार, इस हादसे में मरने वाले सभी लोग बस यात्री थे। हालांकि, हादसे के बाद मौकेपर मुख्यमंत्री भजनलाल ने पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया है।
सीएम ने अस्पताल का किया दौरा
हादसे की जानकारी सामने आते ही राजस्थान के सीएम भजनलाल मौके पर पहुंचे। इसके बाद वो SMS अस्पताल पहुंच कर घायलों के इलाज की जानकारी ली है। सीएम भजनलाल ने कहा, “मैंने अस्पताल का दौरा किया और उन्हें सभी घायल लोगों को भर्ती करने का निर्देश दिया। सरकार सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेगी। हमने एक हेल्पलाइन जारी की है। यह एक दुखद घटना है। मुझे जानकारी मिली है कि लगभग 4 मृत लोग घायल हो गए हैं।”
राजस्थान के स्वास्थ मंत्री का बयान आया सामने
राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खिमसर भी घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा, “हमारे क्रिटिकल बर्न वार्ड में लगभग 5 बेड बचे हैं। हमने 40 बेड का एक और वार्ड तैयार किया है। पुलिस टीम और प्रशासन की टीम वहां सक्रिय है। ट्रैफिक कॉरिडोर पूरी तरह से खुला है। घायल लोग एसएमएस अस्पताल आएं। पुलिस और प्रशासन के मुताबिक, अधिकतम लोग पहले ही अस्पताल पहुंच चुके हैं। एलपीजी कंटेनर में विस्फोट जोरदार था।”