Education Policy Revised: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए अब ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ को खत्म कर दिया है। अब पांचवीं और आठवीं क्लास की नियमित रूप से परीक्षाएं ली जाएंगी। फेल छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। हालांकि, दो महीने में ऐसे विद्यार्थियों की दोबारा परीक्षा ली जाएगी। इसमें पास होने पर ही उन्हें अगली क्लास में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा पास नहीं करने पर छात्र को उसी कक्षा में पढ़ाई करनी होगी।
बता दें, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। नया नियम मौजूदा शैक्षणिक सत्र से ही लागू होगा। संशोधित नियमों के अनुसार, अगर छात्र दोबारा हुए एग्जाम में भी सफल नहीं होता है, तो उसे उसी कक्षा में रोक दिया जाएगा। पहले नियमों में 8वीं तक किसी भी छात्र को फेल करने का प्रावधान नहीं था।
खत्म हुई ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’
बता दें, सोमवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ को खत्म कर दिया है। ये पॉलिसी समय से चली आ रही थी। इस फैसले के बाद अब क्लास 5और 8की वार्षिक परीक्षाओं में असफल होने वाले स्टूडेंट्स को फेल कर दिया।
क्लास 5और 8के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन
शिक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि अगर छात्र की रिजल्ट में कमजोर स्थिति होती थी। तो उसको उसी कक्षा में कुछ समय के लिए होल्ड कर लिया जाता था। जिसके बाद दोबारा एग्जाम लेकर उसे अगली कक्षा में भेज दिया जाता था। लेकिन होल्ड करने के लिए भी छात्र के पैरेंट्स की सहमति जरूरी थी।
सरकार का मानना है कि इस नई नीति का उद्देश्य स्टूडेंट्स की सीखने की क्षमता को बेहतर बनाना और एकेडमिक परफॉर्मेंस में सुधार लाना है। इसी मकसद से सरकार ने ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ को खत्म करने का फैसला लिया है। जिसके बाद नए नियमों का गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। बता दें, ये नोटिफिकेशन सिर्फ क्लास 5और 8के लिए ही है।