IND vs AUS Melbourne Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। इस अहम मुकाबले से पहले भारतीय टीम में बड़ा बदलाव होने की संभावना है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई मुंबई के ऑलराउंडर तनुष कोटियन को टीम में शामिल करने की तैयारी कर रहा है।
बता देxकि,रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में एक स्थान खाली हुआ। इस स्थान पर तनुष कोटियन को मौका दिया जा सकता है। तनुष एक बेहतरीन स्पिन गेंदबाज और ऑलराउंडर हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि, अभी उनकी टीम में आधिकारिक एंट्री की घोषणा नहीं हुई है।
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन
तनुष ने अब तक 33 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 101 विकेट चटकाए हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 58 रन देकर 5 विकेट लेने का रहा है। बल्ले से भी उन्होंने 1525 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं। उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 120 रन है।
लिस्ट ए और टी20 क्रिकेट में भी तनुष ने प्रभावित किया है। उन्होंने 20 लिस्ट ए मैचों में 20 विकेट लिए हैं और छोटे फॉर्मेट में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है।
रोमांचक मोड़ पर सीरीज
भारत-ऑस्ट्रेलिया की यह टेस्ट सीरीज अब तक बेहद रोमांचक रही है। पांच मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। भारत ने पहला मैच 295 रनों से जीता, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा मैच 10 विकेट से अपने नाम किया। तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा। चौथा टेस्ट सीरीज के लिए निर्णायक साबित हो सकता है।