ICC Champion Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने मंगलवार यानी 24 दिसंबर को चैंपियंस ट्रॉफी का कार्यक्रम लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में आठ टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले खेले जाएंगे। सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। वहीं, भारत-पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है।
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल के शुरुआत में फरवरी औऱ मार्च के बीच खेली जाएगी। इसकी मेजबानी पाकिस्तान को दी गई है लेकिन भारत अपना सारा मैच नियूट्रल वेन्यू पर खेलगा यानी मुकाबला हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा।
दो ग्रुपों में बांटी गई टीम
ग्रुप ए- पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
ग्रुप बी- साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड
चैंपियंस ट्रॉफी का पूरा कार्यक्रम
19 फरवरी- न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, कराची
20 फरवरी- भारत बनाम बांग्लादेश, दुबई
21 फरवरी- साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान , कराची
22 फरवरी- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया , लाहौर
23 फरवरी- भारत बनाम पाकिस्तान , दुबई
24 फरवरी- न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
25 फरवरी- साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया , रावलपिंडी
26 फरवरी- इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान , लाहौर
27 फरवरी- बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान , रावलपिंडी
28 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान , लाहौर
1 मार्च- इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका , कराची
2 मार्च- भारत बनाम न्यूजीलैंड , दुबई
4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई
5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर
9 मार्च, फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च- रिजर्व डे