Border Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 474 रन बनाए। वहीं, खबर लिखने तक भारत 82 रनों पर खेल रही है। हालांकि, भारत को दो झटके भी लग गए हैं। क्रिच पर मौजूद विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल लंबी पार्टनरशिप करने की कोशिश में लगे हुए हैं। लेकिन एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा की खराब बल्लेबाजी ने फैंस को निराश किया है। वो महज तीन रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। जिसके बाद लोगों के द्वारा सोशल मीडिया पर जमकर खिंचाई हो रही है।
गौरतलब है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा का प्रदर्शन कुछ खास अच्छा नहीं रहा है। बता दें, रोहित शर्मा ने इस सीरीज का पहला निजी कारणों के कारण नहीं खेल पाए थे। बांकी के दो मैचों में उन्होंने काफी निचले क्रम में बल्लेबाजी करके लोगों को चौंका दिया था। हालांकि, मेलबर्न में उन्होंने फिर ओपंनिग की। लेकिन कोई कमाल नहीं दिखा पाए। वहीं, मेलबर्न ने केएल राहुल भी सस्ते में निपट गए। उन्होंने मात्र 24 रनों की पारी खेली। बता दें, इस सीरीज का यह मैच काफी अहम है। अभी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज 1-1 से टाई है।
सीरीज में नहीं चला बल्ला
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा ने कुल तीन मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने मेलबर्न टेस्ट तक कुल चार पारियों में बल्लेबाजी की। लेकिन एक पारी में भी वो कोई कमाल नहीं दिखा पाए। चार पारियों में रोहित शर्मा के बल्ले से मात्र 22 रन निकले। इस सीरीज के दो मैचों में उन्होंने 6वें नंबर पर बल्लेबाजी की। जब वहां बात बनते नहीं दिखाई दी तो रोहित ने मेलबर्न में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करने उतरे। लेकिन उनका बल्ला शांत ही रहा। पैट कमिंस ने दूसरे ओवर में ही रोहित शर्मा को पवेलियन भेज दिया है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब रोहित शर्मा कमिंस के शिकार बने हैं। पैंट कमिंस ने रोहित शर्मा को कुल 199 गेंदे फेंकी हैं। इन 199 गेंदों में रोहित शर्मा ने मात्र 127 रन बनाए हैं। वहीं, 7 बार आउट हुए है।
14 पारियों में रोहित का रिकॉर्ड
भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट: 6, 5
भारत बनाम बांग्लादेश दूसरा टेस्ट: 23, 8
भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला टेस्ट: 2, 52
भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टेस्ट: 0, 8
भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा टेस्ट: 18, 11
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट: 3, 6
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट: 10
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट: 3