IND VS AUS Boxing Day Test: बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न मे खेला जा रहा है। बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। इस मैच में भारतीय टीम की हालत खराब नजर आ रही है। 164 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन का रुख कर चुकी है। टीम के इन हालात के जिम्मेदार कप्तान रोहित शर्मा के कुछ फैसलों को माना जा रहा है।
शुभमन गिल की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी
चौथे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया गया है। शुभमन गिल को बाहर बैठाकर ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया है। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजी कमजोर हुई। टीम को गिल की कमी अभी से खलने लगी है। पहले ही दिन भारत के पांच विकेट गिर चुके हैं। भारतीय टीम पर अब फॉलोऑन का खतरा मंडराने लगा है। टीम अभी भी 310 रन से पीछे है। इसके अलावा पिछले 2 टेस्ट में नंबर छह पर बल्लेबाजी करने वाले रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव किया है। वह खुद ओपन कर आए और केएल राहुल को नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया।
विराट-यशस्वी ने भी फेरा पानी
दरअसल टीम इंडिया एक वक्त मैच पर शिकंजा कस दिया था। विराट-यशस्वी की जोड़ी अच्छी साझेदारी कर रही थी। 51 रन पर दो विकेट जाने के बाद विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल ने टीम का स्कोर 150 के पार करा दिया था लेकिन, इसके बाद अचानक यशस्वी रनआउट होते और मैच पलट जाता है। दरअसल बोलैंड के ओवर की आखिरी गेंद पर जायसवाल एक रन लेने के लिए स्ट्राइक एंड से दौर परे। हालांकि, विराट कोहली भी दौर पड़े थे लेकिन, वह अचनाक लौट गए। वहीं, यशस्वी को वापस स्ट्राइक पर जाने का मौका नहीं मिला और वह रन आउट हो गए।