India vs Australia 4th Test:ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीज पांच मैचों की सीरीज का चौथे टीम इंडिया को करारी हार मिली। इस हार के बाद सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से पीछे हो गई है। साथ ही डब्ल्यूटीसी फाइनल की पॉइंट्स टेबल में भी भारत को झटका लगा है। हार के बाद रोहित शर्मा काफी निराश दिखाई दिए। मैच के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेस कर बड़ा बयान दिया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रोहित शर्मा ने कहा कि हमारे पास बेहतर प्रदर्शन करने के मौके थे, लेकिन हमने वे मौके गंवा दिए। आज भी, हम खेल को ड्रॉ तक ले जा सकते थे, लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए। अतीत के बारे में सोचने की कोई बात नहीं है। एक बल्लेबाज के तौर पर, मैं जो बहुत सी चीजें करने की कोशिश कर रहा हूं, वे उस स्तर पर नहीं पहुंच पा रही हैं, जहां मैं पहुंचना चाहता हूं। ऐसी चीजें हैं, जिन पर टीम को ध्यान देने की जरूरत है और मुझे व्यक्तिगत रूप से उन पर ध्यान देने की जरूरत है।
गेंदबाजी पर बोले रोहित शर्मा
इस सीरीज में बुमराह के अलावा किसी भी गेंदबाज ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। अभी तक खेले गए मुकाबलों में ऐसा लग रहा था कि जसप्रीम बुमराह अकेले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का सामना कर रहे थे। इस रोहित शर्मा ने कहा कि, बुमराह बिल्कुल शानदार हैं, हम उन्हें कई सालों से देख रहे हैं, यहां आकर हमारे लिए काम हासिल कर रहे हैं, वह सिर्फ देश के लिए खेलना चाहते हैं और टीम के लिए अच्छा करना चाहते हैं, लेकिन दुर्भाग्य से उन्हें दूसरी तरफ से ज्यादा समर्थन नहीं मिला।