Manu Bhaker and D Gukesh Will Receive Khel Ratna: भारत सरकार ने 2024के राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। इस बार देश के चार उत्कृष्ट खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इन खिलाड़ियों में शतरंज के डी गुकेश, हॉकी के हरमनप्रीत सिंह, पैरा एथलेटिक्स के प्रवीण कुमार और शूटिंग की मनु भाकर शामिल हैं।
इसके अलावा, 32खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से नवाजा जाएगा, जो खेल जगत में उनकी उत्कृष्टता और समर्पण को मान्यता देता है।
राष्ट्रपति भवन में होगा सम्मान समारोह
युवा मामले और खेल मंत्रालय ने बताया कि ये पुरस्कार 17जनवरी 2025को राष्ट्रपति भवन में आयोजित विशेष समारोह में प्रदान किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में भारत के राष्ट्रपति इन खिलाड़ियों और अन्य सम्मानित हस्तियों को पुरस्कार देंगे।
समिति की सिफारिशों और गहन मूल्यांकन के बाद सरकार ने खिलाड़ियों, कोचों, विश्वविद्यालयों और संस्थानों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार देने का निर्णय लिया है।
खेल रत्न पुरस्कार 2024के विजेता
डी गुकेश – शतरंज
हरमनप्रीत सिंह – हॉकी
प्रवीण कुमार – पैरा एथलेटिक्स
मनु भाकर – शूटिंग
अर्जुन पुरस्कार के विजेता
ज्योति याराजी (एथलेटिक्स)
अन्नू रानी (एथलेटिक्स)
नीतू (मुक्केबाजी)
स्वीटी (मुक्केबाजी)
वंतिका अग्रवाल (शतरंज)
सलीमा टेटे (हॉकी)
अभिषेक (हॉकी)
संजय (हॉकी)
जरमनप्रीत सिंह (हॉकी)
सुखजीत सिंह (हॉकी)
राकेश कुमार (पैरा तीरंदाजी)
प्रीति पाल (पैरा एथलेटिक्स)
जीवनजी दीप्ति (पैरा एथलेटिक्स)
अजीत सिंह (पैरा एथलेटिक्स)
सचिन सरजेराव खिलारी (पैरा एथलेटिक्स)
धरमबीर (पैरा एथलेटिक्स)
प्रणव सूरमा (पैरा एथलेटिक्स)
एच. होकाटो सेमा (पैरा एथलेटिक्स)
सिमरन जी (पैरा एथलेटिक्स)
नवदीप (पैरा एथलेटिक्स)
नितेश कुमार (पैरा बैडमिंटन)
तुलसीमथी मुरुगेसन (पैरा बैडमिंटन)
नित्या श्री सुमति सिवान (पैरा बैडमिंटन)
मनीषा रामदास (पैरा बैडमिंटन)
कपिल परमार (पैरा जूडो)
मोना अग्रवाल (पैरा शूटिंग)
रुबीना फ्रांसिस (पैरा शूटिंग)
स्वप्निल सुरेश कुसाले (शूटिंग)
सरबजोत सिंह (शूटिंग)
अभय सिंह (स्क्वैश)
साजन प्रकाश (तैराकी)
अमन (कुश्ती)
द्रोणाचार्य पुरस्कार के विजेता
नियमित श्रेणी
सुभाष राणा (पैरा-शूटिंग)
दीपाली देशपांडे (शूटिंग)
संदीप सांगवान (हॉकी)
आजीवन श्रेणी
एस. मुरलीधरन (बैडमिंटन)
अर्मांडो एग्नेलो कोलाको (फुटबॉल)
राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार
फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया
मौलाना अबुल कलाम आजाद (MAKA) ट्रॉफी 2024
चंडीगढ़ विश्वविद्यालय (ओवरऑल विनर यूनिवर्सिटी)
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (1st रनर-अप यूनिवर्सिटी)
गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर (2nd रनर-अप यूनिवर्सिटी)