Income Tax Rules: भारत में टैक्स का भुगतान हर नागरिक की जिम्मेदारी है। चाहे आप नौकरी करते हों या व्यापार, अगर आपकी आय पर टैक्स लगता है, तो इसे चुकाना जरूरी है। टैक्स का भुगतान न केवल राष्ट्रीय राजस्व बढ़ाता है, बल्कि इससे सरकार की ओर से कई लाभ भी मिलते हैं। लेकिन अगर टैक्स नहीं चुकाया जाता, तो इसके परिणाम काफी गंभीर हो सकते हैं।
अगर आप आयकर रिटर्न समय पर दाखिल नहीं करते हैं, तो जुर्माना और ब्याज लगाया जा सकता है। अगर आपकी आय ₹5लाख से अधिक है, तो ₹5,000का जुर्माना लगेगा, जबकि ₹5लाख तक की आय पर ₹1,000का जुर्माना हो सकता है। इसके अलावा, यदि रिटर्न दाखिल करने में देरी होती है, तो 1%प्रति माह ब्याज भी वसूला जाता है।
आयकर विभाग से नोटिस और टैक्स चोरी का दंड
आयकर विभाग आपके खिलाफ डिमांड नोटिस भेज सकता है, जिसमें बकाया राशि को निर्धारित समय में चुकाने का आदेश होता है। अगर आप जानबूझकर या अनजाने में टैक्स चोरी करते हैं, तो आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है, जो आपकी गलत जानकारी देने के आधार पर 50%से 200%तक हो सकता है।
संपत्ति जब्ती और यात्रा पर रोक
अगर आप टैक्स की अनदेखी करते हैं, तो आयकर विभाग आपकी संपत्तियों को जब्त कर सकता है। साथ ही, आपके क्रेडिट स्कोर पर भी नकारात्मक असर पड़ सकता है, जिससे भविष्य में ऋण लेना मुश्किल हो सकता है। गंभीर मामलों में विदेश मंत्रालय आपके पासपोर्ट को रद्द कर सकता है, जिससे विदेश यात्रा पर रोक लग सकती है।