Film On Shah Bano Case: हिंदी सिनेमा में इन दिनों वास्तविक घटनाओं और ऐतिहासिक कहानियों पर आधारित फिल्मों का दौर चल रहा है। ऐसी फिल्मों ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचा है। अब इसी श्रेणी में एक और ऐतिहासिक फिल्म शामिल होने जा रही है। इस फिल्म में यामी गौतम मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म सुप्रीम कोर्ट के चर्चित ‘शाह बानो केस’ पर आधारित होगी। खास बात यह है कि मां बनने के बाद यह यामी गौतम की पहली फिल्म होगी।
शाह बानो केस: एक ऐतिहासिक कानूनी लड़ाई
यह फिल्म सुप्रीम कोर्ट में लड़े गए ऐतिहासिक मोहम्मद अहमद खान वर्सेज शाह बानो बेगम केस की कहानी बताएगी। यामी गौतम इसमें 62वर्षीय मुस्लिम महिला शाह बानो बेगम का किरदार निभाएंगी। शाह बानो ने तलाक के बाद अपने पति मोहम्मद अहमद खान से गुजारा भत्ते (मेंटेनेंस) के लिए धारा 125के तहत याचिका दायर की थी।
उनके पति ने इस याचिका का विरोध करते हुए मुस्लिम पर्सनल लॉ का हवाला दिया। उनका कहना था कि भत्ता केवल इद्दत की अवधि तक ही दिया जा सकता है। यह कानूनी लड़ाई सात साल तक चली। आखिरकार, अप्रैल 1985में सुप्रीम कोर्ट ने शाह बानो के पक्ष में फैसला सुनाया। यह मामला भारत के कानून और समाज के लिए ऐतिहासिक घटना साबित हुआ।
कौन कर रहा है इस फिल्म का निर्देशन?
यामी गौतम 62वर्षीय शाह बानो के किरदार में ढलने के लिए तैयारी कर रही हैं। फिल्म का निर्देशन सुपर्ण वर्मा करेंगे, जो ‘फैमिली मैन सीजन 2’ जैसे लोकप्रिय प्रोजेक्ट के लिए जाने जाते हैं। इस फिल्म को जंगली पिक्चर्स और इनसोम्निया मीडिया मिलकर प्रोड्यूस करेंगे।
यामी इस प्रतिष्ठित किरदार को निभाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इसके अलावा, वह प्रतीक गांधी के साथ एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘धूम धाम’ में भी नजर आएंगी, जिसमें दर्शकों को उनका मनोरंजक अंदाज देखने को मिलेगा।