Indian Squad For Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारतीय टीम की घोषणा हो गई है। 19 फरवरी से शुरु होने वाली इस सीरीज में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में ही होगी। वहीं, शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। वहीं, मोहम्मद शमी की लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई है। इसके साथ ही टीम में हार्दिक पांड्या और वॉशिंगटन सुंदर को भी टीम में रखा गया है। बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया 4 स्लो और तीन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरेगी। बता दें, भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा।
बुमराह टीम में शामिल
गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह को लेकर कयासों का दौर चल रहा था। उनकी हाल ही में सर्जरी हुई थी। ऐसे में माना जा रहा था कि वो चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाए। लेकिन 15 सदस्यीय स्क्वाड में BCCI ने बुमराह को टीम में शामिल किया जाएगा। बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के कारण ट्रोल हुए विराट कोहली भी टीम का हिस्सा होंगे। इस सीरीज में कोहली को खुद को साबित करने का अहम मौका होगा। टीम इंडिया में रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को भी मौका है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा।