Saif Gives Huge Amount Auto Driver: सैफ अली खान को जख्मी हालत में अस्पताल ले जाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा की किस्मत अब बदल गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सैफ अली खान ने भजन सिंह राणा को उनकी मदद के बदले 50,000रुपये दिए हैं। इससे वह काफी खुश हुए। हालांकि, इस राशि के अलावा क्या कुछ और सहायता दी गई, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। इस मौके पर सैफ और भजन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
पहले मिले थे11,000रुपये
इससे पहले, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैसल अंसारी ने भजन सिंह राणा को 11,000रुपये दिए थे। फैसल ने सैफ से आग्रह किया था कि वह भी ऑटो ड्राइवर की मदद करें। इस तरह, फैसल और सैफ की मदद से भजन सिंह को कुल 61,000रुपये मिले हैं, जो उनके लिए एक बड़ी राशि है।
सैफ के घर पर मिले आरोपी के फिंगरप्रिंट्स
सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने सैफ के घर से आरोपी मोहम्मद शहजाद के कई फिंगरप्रिंट्स बरामद किए हैं। ये फिंगरप्रिंट्स जांच में महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने सैफ की बिल्डिंग में घुसने से पहले तीन अन्य घरों में घुसने की कोशिश की थी, लेकिन वह इसमें असफल रहा।
पुलिस को रिक्शा चालक की तलाश
जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी ने सैफ के घर में घुसने से पहले कई मशहूर हस्तियों के घरों की रेकी की थी। इसके लिए आरोपी ने रिक्शा चालक से जानकारी ली थी। पुलिस अब उस रिक्शा चालक की तलाश कर रही है ताकि यह पता चल सके कि आरोपी ने और किन-किन हस्तियों के घरों की रेकी की थी।