Suryakumar Yadav On Rohit Sharma: भारत इंग्लैड के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है। तीन टी20 मैचों के सीरीज में भारत 2-0 से आगे है। भारत अब अपना अगला मैच राजकोट में खेलेगी। इस बीच टी20 प्रारुप में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा को लेकर बयान सामने आया है। जो काफी चर्चा में हैं। गौरतलब है कि रोहित शर्मा मैच के दौरान कई ऐसी बातें बोल जाते हैं, जिसपर मिम्स की बाढ़ आ जाती है। जैसे एक बार रोहित शर्मा ने मैच के दौरान कहा था- गार्डन में घूमने वाले लड़के। रोहित के बोले इस बात पर अभी तक मिम्स देखने को मिल जाते है। इन्हीं सब मुद्दों से जुड़े सवालों को लेकर सूर्यकुमार यादव ने बेबाक जवाब दिया है।
रोहित शर्मा को लेकर यादव का आया बयान
रोहित शर्मा का टी20 फॉर्मेट से सन्यास लेने के बाद टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है। सूर्यकुमार की कप्तानी में भारत शानदार प्रर्दशन कर रहा है। जब सूर्यकुमार से सवाल किया गया कि क्या वो भी खिलाड़ियों को रोकते हैं? इस सवाल का उन्होंने जवाब दिया कि वो रोहित जैसा नहीं करते क्योंकि कोई गार्डन में घूमता हीं नहीं। उन्होंने कहा कि वैसे भी वो खुद को स्टंप माइक से दूर ही रखने की कोशिश करते हैं। सूर्या ने आगे बताया कि अगर किसी की वो खासियत है तो वो उन्हीं के हाथ में रहे तो ज्यादा बेहतर है। यहां खासियत से मतलब रोहित के स्टंप माइक वाली जुगलबंदी से है। साथ ही सूर्यकुमार यादव से आगे एक और सवाल हुआ। उनसे पूछा गया कि क्या वो रोहित की ‘ये-वो’ की भाषा समझते हैं। इस पर उन्होंने कहा कि हां, वो जब हम घूमते रहते हैं गार्डन में, वो सुनने को मिल जाता है।
इंग्लैड के खिलाफ भारत का शानदार प्रदर्शन
गौरतलब है कि इंग्लैड के खिलाफ भारत ने पिछले दौ मैचों में शानदार खेल दिखाया है। 5 टी20 मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से आगे है। कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए पहले मैच में अभिषेक वर्मा ने जिताऊ पारी खेली थी। उनके सामने इंग्लैंड के सभी दिग्गज गेंदबाज धूल चाटते नजर आए थे। वहीं, दूसरे मैच में तिलक वर्मा की जबरदस्त पारी के बदौलत भारत ने जीत हासिल की थी। अब टीम इंडिया की नजर तीसरे टी20 मैच पर है। अगर भारत राजकोट में होने वाला मैच जीत लेता है तो वो इस सीरीज को अपने कब्जे में कर लेगी।