IND vs ENG 3rd T20 Match Playing 11: भारत और इंग्लैड के बीच तीसरा टी20 मुकाबला मंगलवार को राजकोट में खेला जाएगा। पांच टी20 मैचों की सीरीज में भारत इस वक्त 2-0 से आगे है। टीम इंडिया अगर राजकोट में मैच जीत लेती है तो सीरीज पर कब्जा कर लेगी। हालांकि, इसके लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव का फॉर्म में लौटने बहुत जरुरी है। वहीं माना जा रहा है आज के प्लेइंग 11 में गेंदबाज मोहम्मद शमी भी शामिल हो सकते हैं। हालांकि, इंडिया टीम में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। पिछले दो मैचों में जिस टीम के बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लैड को धूल चटाई है, लगभग उसी स्क्वाड के साथ भारत मैदान में उतरेगा।
शमी पूरी तरह फिट
तीसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैड के खिलाफ मोहम्मद शमी गेंदबाजी करते दिख सकते हैं। मैच से एक दिन पहले भारत के नये बल्लेबाज कोच सितांशु कोटक ने कहा था कि शमी अब पूरी तरह से फिट हैं, उनकी फिटनेस को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है। लेकिन उन्होंने इसके आगे कहा कि वो शेष टी20 मुकाबलों में खेलेंगे या नहीं, इसका फैसला कप्तान सूर्यकुमार यादव और मुख्य कोच गौतम गंभीर लेंगे। इसके साथ ही पिछले दो मैचों से सूर्यकुमार फॉर्म में लौटने की काफी कोशिश कर रहे हैं। लेकिन उनका बल्ला खामोश दिख रहा है। इसी कारण उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में भी नहीं चुना गया हबै। हालांकि, उन्हें जल्द अपने फॉर्म को सुधारना होगा।
तीसरे टी20 मुकाबले के लिए संभावित प्लेइंग 11
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रमनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड।