चीन के AI स्टार्टअप डीपसीक लॉन्च होते ही दुनियाभर में तबाही मचा दी है। अमेरिकी AI कंपनी CHAT GPT को डीपसीक ने हफ्तेभर में ही पीछे छोड़ दिया है। डीपसीक के यूजर्स बढ़ने का असर शेयर मार्केट पर भी असर दिख रहा है। हालांकि, डीपसीक का रजिस्ट्रेशन कंपनी ने फिलहाल बंद कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार, डीपसीक सर्वर्स पर बड़ी संख्या में साइबर अटैक हुआ है। जिसके बाद कुछ समय के लिए डीपसीक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को रोक दिया गया है। बता दें, CHAT GPT को इस्तेमाल करने के लिए पैसे देने पड़ते हैं। वहीं डीपसीक की सभी सेवाएं पूरी तरह मुफ्त है।
इनपुट टोकेन कैसा है?
डेटा या टेक्स्ट का छोटा पोर्शन जो AI मॉडल को दिया जाता है उसे इनपुट टोकेन कहा जाता है। AI मॉडल्स जैसे DeepSeek R1 या ChatGPT टेक्स्ट को छोटे युनिट्स में तोड़ते हैं जिसे टोकेन कहा जाता है। ये टोकेन्स शब्दों, कैरेक्टर्स या टेक्स्ट को छोटे टुकड़ों में डिवाइड करते हैं जो मॉडल प्रोसेसिंग के लिए जरूरी होता है। आपको पता ही होगा कि इस तरह के लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स को ट्रेन करने के लिए काफी ज्यादा डेटा की ज़रूरत होती है। ये डेटा कंपनियों पब्लिक आर्टिकल्स और बुक्स से कलेक्ट करती हैं. इसी डेटा के साथ इन मॉडल्स को ट्रेन कराया जाता है।
जैसे – अगर आप एक सेंटेंस ट्रेन करने के लिए मॉडल को देते हैं जो – AI Is Amazing है।
AI मॉडल इस सेंटेंस को टोकेन में तोड़ेगा तो ऐसे दिखेगा – ‘AI’ ‘IS’ ‘Amazing’. यानी एक सिंपल सेंटेंस को इसने चार टुकड़ों में बांट दिया।
अमेरिकी शेयर बाजार में मची खलबली
डीपसीक के वार का अमेरिकी शेयर बाजारों के इंडेक्स में भी देखने को मिली। टेक-हैवी नैस्डैक कंपोजिट में 3.1 प्रतिशत की गिरावट आई। जो हाल के महीनों में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। एसएंडपी 500, जो हाल ही में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा, 1.5 प्रतिशत गिर गया। हालांकि, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज, जिसका बिग टेक में कम एक्सपोज़र है, ने 0.7 प्रतिशत की बढ़त हासिल की। आईजी नॉर्थ अमेरिका के सीईओ जेजे किनाहन ने कहा कि यह एक बिकवाली थी जो अंततः होनी ही थी। एनर्जी सेक्टर को भी झटका लगा, एआई से संबंधित बिजली की मांग से जुड़ी कंपनियों को भारी नुकसान हुआ। कॉन्स्टेलेशन एनर्जी, जो एआई क्रांति की अगुवाई कर रही थी, उसके शेयरों में 21 फीसदी की गिरावट देखी गई।