NPCI Changed Rules UPI Transactions: यूपीआई (Unified Payments Interface) से पेमेंट करना आजकल आम हो चुका है। ई-रिक्शा, मेट्रो ट्रेन, और दुकानों से लेकर ऑनलाइन खरीदारी तक, हर जगह यूपीआई का इस्तेमाल बढ़ रहा है। लेकिन अब एक अहम बदलाव होने जा रहा है, जो यूपीआई यूज़र्स के लिए जरूरी है। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) 1फरवरी से कुछ ट्रांजेक्शन्स को ब्लॉक करेगा।
बता दें कि,NPCI ने हाल ही में एक सर्कुलर जारी किया है। इसमें बताया गया कि 1फरवरी से यूपीआई आईडी में स्पेशल कैरेक्टर्स (जैसे !, @, # आदि) का इस्तेमाल करने वाली ट्रांजेक्शन्स को स्वीकार नहीं किया जाएगा। अब से केवल अल्फान्यूमेरिक कैरेक्टर्स (अक्षर और अंक) वाली आईडी से ही यूपीआई ट्रांजेक्शन्स हो सकेंगी। जो यूज़र इस नियम का पालन नहीं करेगा, उसकी यूपीआई आईडी ब्लॉक कर दी जाएगी।
कब लागू होगा NPCI का ये निर्देश?
NPCI का यह निर्देश 1फरवरी, 2025से लागू होगा। यूपीआई ऑपरेटरों को कहा गया है कि वे केवल अल्फान्यूमेरिक कैरेक्टर्स का इस्तेमाल करें। अगर वे ऐसा नहीं करते, तो सेंट्रल सिस्टम उन ऐप्स से ट्रांजेक्शन्स स्वीकार नहीं करेगा। इस बदलाव को लागू करने की जिम्मेदारी पेमेंट ऐप्स की होगी।
NPCI का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब भारत में डिजिटल पेमेंट्स बढ़ रहे हैं। नोटबंदी के बाद से यूपीआई का उपयोग तेजी से बढ़ा है। अब यह विदेशों में भी इस्तेमाल हो रहा है। श्रीलंका, भूटान, यूएई, मारिशस और फ्रांस जैसे देशों में यूपीआई से पेमेंट किए जा रहे हैं।
पहले दी थी NPCI ने सलाह
NPCI ने पहले ही लोगों को सलाह दी थी कि वे यूपीआई आईडी में स्पेशल कैरेक्टर्स का इस्तेमाल न करें और अल्फान्यूमेरिक कैरेक्टर्स का प्रयोग करें। अब भी कुछ लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं, इसलिए NPCI ने इसे लागू करने के लिए सख्ती बरतने का फैसला किया है।
बैंकों को भी पालन के निर्देश
NPCI ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि वे स्पेशल कैरेक्टर्स वाली यूपीआई आईडी वाले ट्रांजेक्शन्स स्वीकार न करें और यह सुनिश्चित करें कि सभी यूज़र्स इस नियम का पालन करें।
यह बदलाव यूपीआई पेमेंट्स को और सुरक्षित और सुविधाजनक बनाएगा। अगर आप भी यूपीआई से पेमेंट करते हैं, तो अपनी यूपीआई आईडी में केवल अल्फान्यूमेरिक कैरेक्टर्स का इस्तेमाल करें। इससे आपका ट्रांजेक्शन बिना किसी रुकावट के पूरा होगा।