IND vs ENG 4th T20 : पांच मैच की टी20I सीरीज का चौथा मुकाबला पुणे में खेला गया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 181 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड टीम 166 रन पर सिमट गई। भारत ने 15 रन से इस मैच को जीता। इसके साथ ही मैन इन ब्लू ने 5 मैचों की सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमाया।
भारत की ओर से शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या ने 53-53 रन की पारी खेली। साकिब महमूद ने तीन विकेट चटकाए। ओवर्टन को दो विकेट मिले।
4th T20I | India (181/9) defeat England (166) by 15 runs, India take 3-1 lead in five-match series #INDvsENG
(Pics: ANI Picture Service) pic.twitter.com/aNGXLIkHEj
— ANI (@ANI) January 31, 2025
इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रूक ने 26 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली। बेन डकेट ने 39 रन बनाए। उनके अलावा किसी भी बल्लेबाज ने कुछ खास नहीं किया। भारत की ओर से हर्षित राणा और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट लिए। वरुण चक्रवर्ती के खाते में 2 विकेट आए।
इंग्लैंड ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। वहीं, भारत ने तीन बदलाव किए हैं। शमी, ध्रुव, सुंदर की जगह, रिंकू सिंह, शिवम दुबे और अर्शदीप सिंह की वापसी हुई है। भारतीय टीमें छह बाएं हाथ के बल्लेबाज शामिल हैं और टीम सीरीज में पहली बार पहले बल्लेबाजी करेगी।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जोस बटलर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेट कीपर), बेन डकेट, हैरी ब्रुक, लियम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती