Chandrika Tandon wins Grammy: अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त म्यूजिक से संबंधित सबसे बड़ा पुरस्कार “ग्रैमी” के विजेताओं की घोषणा हो गई। 67वें ग्रैमी अवार्ड में दुनिया की कई बड़ी हस्तियों को सम्मानित किया गया। इंडियन-अमेरिकन वोकलिस्ट और एंटरप्रेन्योर चंद्रिका टंडन भी ग्रैमी अवार्ड शो में छाई रहीं। उन्हें बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम कैटेगरी में उनके एल्बम ‘त्रिवेणी’ के लिए ग्रैमी पुरस्कार मिला। हालांकि, आशंका जताई जा रही थी कि त्रिवेणी के लिए चंद्रिका को ग्रैमी मिल सकता है। इस अवार्ड को जीतने के बाद उन्होंने अपनी खुशियां जाहिर की हैं। साथ ही चंद्रिका ने इस अवार्ड के लिए कोलेबरेटर-दक्षिण अफ्रीकी बांसुरी वादक Wouter Kellerman और जापानी वायलिन वादक Eru Matsumoto को श्रेय दिया है।
कौन हैं चंद्रिका टंडन?
चंद्रिका टंडन की पहचान दुनियाभर में गोलबल बिजनेस लीडर की तौर पर है। उनकी बड़ी बहन PepsiCo की पूर्व सीईओ इंद्रा नूई हैं। वो चेन्नई में पली बढ़ीं और मद्रास स्थित क्रिच्ळियन कॉलेज से पढ़ाई पूरी की। फिर उन्होंने IIM अहमदाबाद से मास्टर डिग्री हासिल की। वो लंबे समय तक भारत में रहीं। उसके बाद चंद्रिका अमेरिका शिफ्ट हो गई। अवॉर्ड जीतने के बाद उन्होंने रिकॉर्डिंग एकेडमी से कहा, ‘इस कैटेगरी में हमारे पास बहुत अच्छे नॉमिनेशन थे। फैक्ट ये है कि हमने अवॉर्ड जीता है और ये हमारे लिए बहुत स्पेशल मोमेंट है। हमारे साथ जो म्यूजिशियन नॉमिनेट हुए थे वो सभी शानदार हैं।’ बता दें, ग्रैमी अवार्ड में चंद्रिका टंडन को एथनिक अटायर में देखा गया। वो पिंक कलर के हैवी सूट में नजर आईं।
इन एल्बम को मिला था नॉमिनेशन
बता दें, 67वें ग्रैमी अवार्ड में चंद्रिका टंडन की त्रिवेणी के अलावा एम्बिएंट या चैंट एल्बम कैटेगरी में रिकी केज का Break of Dawn, रुइचि सकामोटो का Opus, अनुष्का शंकर का Chapter II: How Dark It Is Before Dawn और राधिका वेकारिया का वॉरियर्स ऑफ लाइट को नॉमिनेट किया गया था। बता दें, पिछले साल ग्रैमी में RRR के एक गाने को अवार्ड मिला था।