Massive Fire In Mahakumbh: महाकुंभ क्षेत्र में एकबार फिर आग लगने की घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शंकराचार्ट मार्ग-18 बने टेंट में भीषण आग गई। जिसके बाद फौरन ही फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने आग पर काबू पाने का काम शुरु कर दिया। हालांकि, फायर ब्रिगेड कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया है। किसी भी तरह की गंभीर क्षति नहीं दर्ज की गई है। गौरतलब है कि इससे पहले भी मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना हो चुकी है। हालांकि, फायर ब्रिगेड कर्मियों की तत्परता के कारण कोई बड़ी क्षति नहीं हुई।
कैसे लगी आग?
मिली जानकारी के अनुसार, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं तेजी से हवा बहने के कारण आग फैलने की भी आशंका जताई जा रही है। यही कारण है कि पुलिस ने सभी लोगों को टेंट से बाहर निकाल दिया है और फायर ब्रिगेड की टीम आग को बुझाने में लग गई है। खाक चौक थाने के इंस्पेक्टर योगेश चतुर्वेदी ने बताया, ‘ओल्ड जीटी रोड पर तुलसी चौराहा के पास एक कैंप में आग लग गई। हालांकि, दमकलकर्मियों ने आग पर काफी हद तक काबू पा लिया है।’ साथ ही इंस्पेक्टर ने बताया कि अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और कार्रवाई की निगरानी कर रहे हैं।
पहले भी लग चुकी है घटना
गौरतलब है कि इससे पहले भी महाकुंभ क्षेत्र में आग की लगने की घटना हो चुकी है। 30 जनवरी को सेक्टर 22 में टेंट में आग लग गई थी। इस घटना में 15 टेंट जलकर खाक हो गए थे। हालांकि, फायर ब्रिगेड ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया और आग को फैले को रोक दिया गया। इस घटना में टेंट में रखे सामान जरुर जल गए लेकिन कोई व्यक्ति इसमें हताहत नहीं हुआ। गौरतलब है कि 29 जनवरी के अहले सुबह मची भगदड़ में 30 लोगों की जान चली गई थी। वहीं कई लोग घायल हो गए थे।