India’s Got Latent Controversy: इंडियाज गॉट लेटेंट की विवादित एपिसोड के बाद रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। NHRC के समन के बाद यूट्यूब ने विवादित वीडियो को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। इसके साथ ही रणवीर और समय रैना सहित 30 लोगों पर FIR दर्ज की गई है। महाराष्ट्र और असम पुलिस ने IT एक्ट और BNS से जुड़े धाराओं के अनुसार मामला दर्ज किया है। मंगलवार को वर्सोवा पुलिस रणवीर के घर जाकर पूछताछ के लिए नोटिस भी दे आई है। इस बीच राष्ट्रीय महिला आयोग ने समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया को समन भेजा है।
NCW ने क्या कहा?
NCW ने इस मामले में रिएक्ट करते हुए कहा- ‘जिस सोसाइटी में एक-दूसरे के प्रति बराबरी और सम्मान का भाव रखा जाता है वहां ऐसे भद्दे रिमार्क्स जनता के आक्रोश को बढ़ाते हैं इसके अलावा मानवता की गरिमा और सम्मान को ठेस पहुंचाते हैं।’ अब इस मामले में खुद NCW की चेयरपर्सन श्रीमती विजया राहतकर ने एक्शन लेने का फैसला लिया है। उन्होंने रणवीर और समय समेत अन्य यूट्यूबर्स को भी समन किया है। इस मामले में 17 फरवरी 2025 को दोपहर 12 बजे दिल्ली में सुनवाई होगी।
रणवीर ने मांगी मांफी
हालांकि, विवाद और आलोचना बढ़ने के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने एक वीडियो के माध्यम से माफी मांगी है। रणवीर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लिखा, मेरा कॉमेंट सही नहीं था। फनी भी नहीं था। कॉमेडी मेरी स्पेशियलिटी नहीं है। मैं बस सॉरी कहना चाहता हूं। मैं कोई जस्टिफिकेशन नहीं दूंगा। मैं बस माफी मांगना चाहता हूं। जो भी हुआ वो कूल नहीं था। फैमिली आखिरी चीज होगी जिसकी मैं बेइज्जती करूंगा।”