PM Modi On Gautam Adani In America: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरा खत्म करके वापस भारत लौट चुके हैं। अमेरिका में उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने के बाद प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान एक पत्रकार ने उनसे उद्योगपति गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिकी कोर्ट में चल रहे मामले को लेकर सवाल पूछा। अब इस पर भारत में राजनीतिक बयानबाजी शुरु हो गई है। नेता विपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गौतम अडानी पर दिए पीएम मोदी के जवाब पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में सवाल पूछो तो चुप्पी, विदेश में पूछो तो निजी मामला!
गौरतलब है कि पीएम मोदी का अमेरिकी दौरा काफी अहम माना जा रहा था। डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आने के बाद पीएम मोदी एशिया के पहले राष्ट्राध्यक्ष हैं, जिन्होंने उनसे मुलाकात की। दोनों ही राष्ट्राध्यक्षों के बीच गजब की कमेस्ट्री देखने को मिला। ट्रंप के अलावा पीएम मोदी ने एलन मस्क, तुलसी गबार्ड सहित कई अमेरिकी नेताओं से मुलाकात की। भारत और अमेरिका के बीच रक्षा, टेक्नोलॉजी और व्यापार में सहयोग बढ़ाने को लेकर बात हुई। इसके साथ ही बांग्लादेश में उपजी स्थिति पर भी दोनों नेताओं के बीच गंभीर चर्चा हुई, जिसके बारे में खुद राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया।
अडानी को लेकर क्या बोले पीएम मोदी?
ट्रंप और पीएम मोदी के साझा प्रेस वार्ता के दौरान जब पत्रकार के द्वारा पूछा गया कि क्या दोनों नेताओं के बीच गौतम अडानी पर लगे रिश्वतखोरी के आरोपों पर भी चर्चा हुई? इस प्रश्न का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत एक लोकतांत्रिक देश है। हमारी संस्कृति ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की है। हम पूरी दुनिया को एक परिवार मानते हैं। मेरा मानना है कि हर भारतीय मेरा अपना है। दो देशों के दो बड़े नेता कभी ऐसे व्यक्तिगत मुद्दों पर चर्चा नहीं करते।’
राहुल गांधी ने कसा तंज!
पीएम मोदी के द्वारा गौतम अडानी को लेकर दिए बयान पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने तंज कसा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, देश में सवाल पूछो तो चुप्पी, विदेश में पूछो तो निजी मामला! अमेरिका में भी मोदी जी ने अडानी जी के भ्रष्टाचार पर पर्दा डाल दिया! जब मित्र का जेब भरना मोदी जी के लिए “राष्ट्र निर्माण” है, तब रिश्वतखोरी और देश की संपत्ति को लूटना “व्यक्तिगत मामला” बन जाता है।“