Mahakumbh Fire Incident: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ अब अपने समाप्ति की ओर पहुंच गया है। लेकिन इससे पहले एकबार फिर महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग गई है। आग लगने की घटना सेक्टर 18 और 19 में हुई है। इस घटना में कई टेंट और पंडाल जलकर खाक हो गया है। हालांकि, राहत की बात ये है कि इस आगजनी से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मेला क्षेत्र के DIG वैभव कृष्णा ने कहा, “आग पूरी तरह से नियंत्रण में है। यह सेक्टर 19 में कल्पवासियों के पास कुछ पुराने तंबुओं में लगी। कोई जानमाल का नुकसान या कोई घायल नहीं हुआ।” गौरतलब है कि आग लगने के कुछ ही देर बाद फायर ब्रिग्रेड के कर्मी मौके पर पहुंचे गए थे। आग फैलने से पहले ही फायरकर्मियों ने काबू पा लिया।
इससे पहले भी हुई घटना
इससे पहले महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में अचानक आग लग गई थी। आग लगते ही शिविरों में रखे सिलिंडरों में एक के बाद एक जोरदार धमाके होने लगे। आसमान में धुएं का बड़ा गुबार छा गया। इससे मेले में अफरा-तफरी मच गई। आग धर्म संघ के शिविर में लगी थी। इस घटना में 50 से अधिक शिविर आग के चपेट में आ गए। इसके अलावा सेक्टर-19 में स्थित अखिल भारतीय धर्म संघ गीता प्रेस गोरखपुर के कैंप में लगी थी। आग आसपास के टेंटों में फैल गई, जिससे कई टेंट और उनका सामान जलकर खाक हो गया था। आग की शुरुआत एक सिलेंडर फटने से हुई थी। इसके बाद सिलेंडरों में विस्फोट होने लगे। करीब आठ से नौ सिलेंडरों में विस्फोट होने की खबर आई थी। हालांकि, हर बार फायर कर्मियों की तेजी के कारण आग फैलने से रुक गया।
50 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी
सीएम योगी ने एक्स पर जानकारी देते हुए कहा, ”भारत की आध्यात्मिकता, एकात्मता, समता और समरसता के जीवंत प्रतीक महाकुंभ, प्रयागराज में अब तक पावन त्रिवेणी में 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।” उन्होंने आगे लिखा,”भारत की कुल जनसंख्या में 110 करोड़ नागरिक सनातन धर्मावलंबी हैं और उसमें से 50 करोड़ से अधिक नागरिकों द्वारा संगम में पवित्र स्नान उत्कृष्ट मानवीय मूल्यों की श्रेष्ठतम अभिव्यक्ति महान सनातन के प्रति दृढ़ होती आस्था का परिचायक है। वास्तविक अर्थों में भारत की लोक आस्था का यह अमृतकाल है।