ICC ODI Rankings: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुवात बुधवार से हो जाएगी। लेकिन इससे पहले पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम को शुभमन गिल ने धोबी पछाड़ दिया है। बुधवार को ICC ने नई रैकिंग जारी की है। 796 अंकों के साथ शुभमन गिल बाबर आजम को पछाड़ते हुए वनडे फॉर्मेट में नंबर एक हो गए हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर बाबर आजम हैं और तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा 761 अंकों के साथ काबिज हैं। गौरतलब है कि इंग्लैड के खिलाफ वनडे मैचों में शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने पूरी सीरीज में 2 अर्धशतक और एक शतक जड़ा था। इसी कारण उन्होंने ICC ODI रैकिंग में सबको पछाड़ते हुए पहले पायदान पर आ गए हैं। वहीं, श्रीलंका के तेज गेंदबाज महेश थीक्षणा अब आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंच गए हैं। टॉप पर काबिज रहने वाले राशिद खान एक पायदान फिसल कर नंबर दो हो गए हैं।
शुभमन गिल का शानदार प्रदर्शन
शुभमन गिल के खेल में पिछले कुछ महीनों में काफी सुधार आया है। उन्होंने साल 2019 में डेब्यू किया था। अबतक शुभमन में मात्र 50 मैच खेले हैं औऱ इतनी कम समय में ही वो ICC रैकिंग में नंबर 1 पर काबिज हो गए हैं। उन्होंने रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी तक को पछाड़ दिया है। शुभमन गिल ने ODI में 60 से अधिक औसत से कुल 2587 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। गिल के नाम वनडे फॉर्मेट में दोहरा शतक का किर्तिमान भी दर्ज है। साथ ही वो सबसे तेज 2500 रन बनाने वाले विश्व के एकमात्र खिलाड़ी हैं। हालांकि. गिल के नंबर 1 होने के बाद बाबर आजम की चुनौती बढ़ गई है। चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान बाबर-गिल के बीच संघर्ष देखने को मिल सकता है।
गेंदबाजी में कुलदीप को फायदा
श्रीलंका के महेश थीक्षणा अब आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। दूसरे नंबर पर राशिद खान हैं। राशिद खान को एक पायदान का नुकसान हुआ है। इस बीच अगर वनडे के गेंदबाजों की रैंकिंग में खास बातों पर गौर करें तो भारत के कुलदीप यादव को एक स्थान का फायदा हुआ है। वे अब चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग 652 की है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी एक स्थान नीचे चले गए हैं। उनकी रेटिंग 646 की और वे नंबर 5 पर हैं। इस बीच न्यूजीलैंड के मिचेल सेंटनर को पांच स्थानों का फायदा हुआ है। वे 639 की रेटिंग के साथ नंबर 7 पर पहुंचने में कामयाब हो गए हैं।