Champions Trophy IND vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को बांग्लादेश ने 288 रन का लक्ष्य दिया है। बांग्लादेश की टीम 49.4 ओवर में ऑलआउट हो गई। तौहीद हृदोय ने सबसे अधिक 100 रनों की पारी खेली। हृदोय का बल्ला उस वक्त चला जब बांग्लादेश की आधी टीम मात्र 35 रनों पर पवेलियन चली गई थी। लेकिन जाकेर अली और हृदोय ने 150 से अधिक रनों की साझेदारी की। अली ने 68 रन की पारी खेली। वहीं, मोहम्मद शमी ने सबसे घातक गेंदबाजी की। उन्होंने कुल पांच विकेट झटके। बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने मेजबान पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी।
आधी टीम 35 रन पर सीमटी
बांग्लादेश टीम की शुरुवात अच्छी नहीं रही। आधी टीम मात्र 35 रन पर ही आउट हो गए। एक समय तो ऐसा लगने लगा था कि बांग्लादेश 100 रन के नीचे ही ऑलआउट हो जाएगी। मैच के पहले ही ओवर में मोहम्मद शमी ने सौम्य सरकार (0) को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट करा दिया। फिर अगले ओवर में हर्षित राणा ने कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो (0) को विराट कोहली के हाथों लपकवा दिया। शान्तो के आउट होने के समय स्कोर 2 विकेट पर 2 रन था। सातवें ओवर में शमी ने मेहदी हसन मिराज (5) को आउट करके भारतीय टीम को तीसरी सफलता दिलाई। मेहदी का कैच शुभमन गिल ने लपका। हालांकि, जाकेर अली और हृदोय ने पिच पर टिक पारी को संभाला और बांग्लादेश को मजबूत स्थिति में ले गई।
मोहम्मद शमी बना डाला रिकॉर्ड
मोहम्मद शमी आईसीसी टूर्नामेंट में हमेशा से ही अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं और इसकी बानगी हम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में देख चुके हैं। अब बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने मैच में तीन विकेट हासिल करते ही वनडे क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम गेंदों में 200 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज बने हैं और मिचेल स्टार्क का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। शमी ने 200 वनडे विकेट 5126 गेंदों में हासिल किए हैं। जबकि स्टार्क ने ऐसा 5240 गेंदों में किया था। अब शमी ने सबसे कम गेंदों में 200 वनडे विकेट लेने के मामले में दुनियाभर के सभी बॉलर्स को पीछे कर दिया है और पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।