Who Is Nargis Fakhri Husband Tony Beig: बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने लॉस एंजिल्स में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और अमेरिकी बिजनेसमैन टोनी बेग से शादी कर ली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस शादी समारोह में केवल उनके परिवार के करीबी सदस्य और दोस्त ही शामिल हुए। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कपल ने पिछले वीकेंड शादी की। अब दोनों अपने हनीमून के लिए स्विटजरलैंड घूमने गए हैं। जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। लेकिन अभी तक नरगिस ने अपनी शादी की पुष्टि नहीं की है।
‘रॉकस्टार’ फेम एक्ट्रेस ने गुपचुप रचाई शादी
हाल ही में ‘रॉकस्टार’ फेम एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड टोनी बेग से गुपचुप शादी कर ली हैं। कपल ने अपनी प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए बेहद निजी तरीके से शादी की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कपल अपनी शादी को बेहद निजी रखना चाहते थे। इसलिए उनकी शादी में सिर्फ परिवार के करीबी सदस्य और दोस्त ही मौजूद थे।
शादी की इन खबरों के बीच, नरगिस फाखरी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर टोनी बेग के साथ एक तस्वीर शेयर की हैं। इस समय कपल स्विट्जरलैंड में हनीमून मना रहा है। बता दें, नरगिस फाखरी और टोनी बेग पिछले तीन सालों से रिलेशनशिप में हैं।
कौन हैं टोनी बेग?
नगरिस फाखरी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड टोनी बेग से शादी रचाई हैं। कश्मीर में जन्मे टोनी बेग अमेरिका के बिजनेसमैन और इनवेस्टर हैं। उन्होंने मेलबर्न में विक्टोरिया यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी से एमबीए किया है। उन्होंने साल 2006 में अपना बिजनेस शुरू किया था। फिलहाल, वह डियोज़ ग्रुप के प्रेजिडेंट हैं। टोनी बेग के पिता शकील अहमद बेग राजनीति में हैं। उनके पिता जम्मू-कश्मीर के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल रह चुके है। उनके भाई जॉनी बेग टेलीविजन निर्माता हैं।