New Bat Corona Virus In China: चीन के वैज्ञानिकों ने एक नया बैट कोरोना वायरस खोज निकाला है। जिसका नाम HKU5-CoV-2है। वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि ये वायरस इंसानों को भी संक्रमित करने की ताकत रखता है। वैज्ञानिकों ने बताया है कि ये वायरस उन्हीं सेल्स में प्रवेश करता है, जिनका इस्तेमाल Covid-19फैलाने वाले SARS-CoV-2करता था।
क्या है HKU5-CoV-2?
चीन के वैज्ञानिकों की मानें तो HKU5-CoV-2चमगादड़ों में पाया गया है। इस वायरस पर स्टडी करने वाले रिसर्चर्स ने बताया कि ये वायरस इंसानों को भी संक्रमित करने की ताकत रखता है। लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि ये वायरस कितना खतरनाक है? इसी के साथ ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये वायरल सीधा जानवर से इंसानों तक पहुंच सकता है या नहीं।
वैज्ञानिकों ने बताया है कि HKU5-CoV-2में फ्यूरिन क्लिवेज साइट नामक एक विशेषता पाई गई है। उन्होंने आगे बताया कि HKU5-CoV-2की जड़ें HKU5वायरस से जुड़ी हुई हैं। HKU5वायरस को हांगकांग में जापानी पाइपिस्ट्रेल बैट में खोजा गया था।
इंसानों के लिए कितना खतरनाक है HKU5-CoV-2?
चीनी रिसर्चर्स ने बताया कि Covid-19फैलाने वाला वायरस SARS-CoV-2और HKU5-CoV-2अलग है। क्योंकि HKU5-CoV-2इंसानों की सेल्स में आसानी से नहीं घुसता। जितनी आसानी से SARS-CoV-2घुस सकता है। इसलिए HKU5-CoV-2इतनी जल्दी इंसानों में नहीं फैलेगा। लेकिन बाबजूद इसके हमें सर्तक रहने की जरूरत है।
बता दें, चीन के वायरोलॉजिस्ट शी झेंगली ने HKU5-CoV-2 पर स्टडी की हैं। इस रिसर्च को शी झेंगली और उनकी टीम ने ग्वांगझो लैबोरेटरी में किया है। शी झेंगली को ‘बैटवुमन’ कहा जाता है। क्योंकि वह काफी समय से चमगादड़ों से फैलने वाले कोरोना वायरस पर स्टडी कर रही हैं।