IND vs PAK Match: टॉस जीत कर पाकिस्तान की टीम 241 रनों पर सिमट गई है। भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान के खिलाड़ी पूरी तरह धराशायी कर दिया। कुलदीप यादव ने सबसे अधिक तीन विकेट झटके। वहीं, पाकिस्तान की ओर से सबसे अधिक 62 रन शकील ने बनाए। अब भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए 242 रन बनाने होंगे। गौरतलब है कि अगर भारत इस मैच को जीत लेता है तो पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो जाएगा। बता दें, पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था। हालांकि, भारत ने अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ जीत लिया था। ऐसे में भारत इस मैच में जीत के साथ ही सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लेगा।
भारतीय बॉलरों के सामने पस्त पाक
भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय टीम के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए। हार्दिक पांड्या ने दो विकेट चटकाए। हर्षित राणा, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। इन गेंदबाजों की वजह से ही पाकिस्तानी टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। हालांकि, इस मैच के दौरान कई कैच भी छूटे। जिसका खामियाजा भी भारत को भुगतना पड़ा। अगर कैच को पकड़ लिया जाता तो पाकिस्तान इससे भी कम रन पर आउट हो जाता। अब इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों को अपना प्रदर्शन दिखाना पड़ेगा। सबकी खासतौर से शुभमन गिल और विराट कोहली पर रहने वाली है।
पाकिस्तान के बल्लेबाजों हुए धवस्त
मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवरों में 241 रन बनाए। पाकिस्तानी टीम की शुरुआत सधी रही। बाबर आजम और इमाम उल हक ने मिलकर पहले विकेट के लिए 41 रनों की पार्टनरशिप की। मोहम्मद शमी ने भी दिशाहीन गेंदबाजी करके भारत का काम मुश्किल किया। शमी ने मैच के पहले ही ओवर में पांच वाइड फेंके। भारतीय टीम को पहली सफलता हार्दिक पंड्या ने दिलाई, जिन्होंने 9वें ओवर की दूसरी बॉल पर बाबर आजम को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया. बाबर ने 26 गेंदों पर 23 रन बनाए, जिसमें पांच चौके शामिल रहे। फिर दूसरे ओपनर इमाम उल हक (10) को अक्षर पटेल ने रॉकेट थ्रो पर रनआउट किया। ऐसे ही पाकिस्तान के सभी खिलाड़ी आते रहे और थोड़ी देर बाद ही पवेलियन लौट गए।