Rachin Ravindra World Record: चौंपियंस ट्रॉफी के छठे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ जहां न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंच गई तो वहीं मेजबान पाकिस्तान इस टूर्नामेंट से बाहर हो गया। न्यूजीलैंड की शानदार जीत के हीरो रचिन रविंद्र रहे। उन्होंने ना सिर्फ अपने टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया, साथ ही रचिन ने शतकीय पारी खेलकर विश्व रिकॉर्ड भी स्थापित कर दिया। रचिन रविंद्र ने बांग्लादेश के खिलाफ 105 गेंदों में 112 रन की पारी खेली। गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 9 विकेट खोकर 236 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने सबसे अधिक 77 रन की पारी खेली। वहीं, माइकल गॉर्डन ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके। हालांकि, इस मुकाबले में हार के बांग्लादेश भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया है।
रचिन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
सोमवार को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मुकाबले के हीरो रचिन रविंद्र रहे। उन्होंने 105 गेंदों में 112 रन बनाकर अपनी टीम को जीत की दहलीज पार करवाई। इस दौरान रचिन ने 12 चौके और एक छक्के जड़े। इसके साथ ही उन्होंने विश्व किर्तिमान भी अपने नाम दर्ज कर लिया। रचिन रविंद्र ने एकदिवसीय प्रारुप के विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी के डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने साल 2023 वर्ल्ड कप में डेब्यू करने के साथ ही इंग्लैड के खिलाफ शतक जड़ा था। अब रचिन ने चौंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू के साथ ही बांग्लादेश के खिलाफ 112 रनों की पारी खेली। बता दें, इससे पहले किसी भी बल्लेबाज ने डेब्यू के साथ ही दोनों टूर्नामेंट में शतक नहीं जड़ा था।
1000 भी किए पूरे
रचिन ने इस रिकॉर्ड के साथ ही वनडे मैचों में 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 26 एकदिवसीय मैचों में इस आकंड़ा को पार किया है। इसी के साथ वो सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले पहले न्यूजीलैंड के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। रचिन ने इस दौरान 4 शतक और 4 अर्धशतक भी जड़े। बता दें, सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमां के नाम है। उन्होंने 18 पारी में 1000 वनडे रन पूरे किए थे।