Shahbaz Sharif Change His Name: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ जल्द ही अपना नाम बदलने वाले हैं। दरअसल, पाकिस्तान के बड़बोले पीएम शहबाज ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अगर वो पाकिस्तान के अर्थव्यवस्था और विकास को भारत से आगे ले जाएंगे, अगर ऐसा नहीं किया तो वो अपना नाम बदल लेंगे। हालांकि, उन्होंने ना ही कोई समयसीमा दी और ना ही शहबाज के अलावा कोई नाम सुझाया। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में डेरा गाजी खान के दौरे पर पीएम शहबाज ने यह बयान दिया। पाकिस्तानी पीएम के इस बयान के बाद वहां के लोग ही इनकी आलोचना कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें बड़बोला बताकर जमीनी सच्चाई को ना जानने का आरोप लगाया है।
“कड़ी मेहनत करने का दिया भरोसा”
पीएम शरीफ ने अपनी मुट्ठी और हाथ को हवा में लहराते हुए लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार आम लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। शरीफ ने कहा, ‘हम पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति को बेहतर बनाने के लिए दिन-रात काम करेंगे। ऊपर वाले ने हमेशा पाकिस्तान को आशीर्वाद दिया है।’ इस बयान के तुरंत बाद शरीफ ने कहा कि अगर हमारे प्रयासों के कारण पाकिस्तान विकास और प्रगति के मामले में भारत को पीछे नहीं छोड़ता है तो मेरा नाम शहबाज शरीफ नहीं होगा। साथ ही उन्होंने अपने बड़े भाई और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के जीवन की भी शपथ लेते हुए कहा, ‘मैं नवाज शरीफ का प्रशंसक हूं, उनका अनुयायी हूं। आज मैं उनके धन्य जीवन की शपथ लेता हूं कि जब तक मुझमें ऐसा करने की ऊर्जा और इच्छाशक्ति है, हम सभी मिलकर पाकिस्तान को महानता की ओर ले जाने और भारत को हराने के लिए काम करेंगे।’
पाकिस्तान का हाल बेहाल
गौरतलब है कि पाकिस्तान में आम लोग की स्थिति काफी दयनीय है। उन्होंने बेसिक सुविधा भी नहीं मिल पा रही है। GDP के मामले में पाकिस्तान दुनिया में 24वें पायदान पर आता है। वहीं पाकिस्तान के मुकाबले भारत की GDP 11 गुणा अधिक है। पाकिस्तान पर GDP का 75% कर्ज है। इस कारण पाकिस्तान भीषण मंहगाई के दौर से गुजर रहा है। पेट्रोल की कीमत 250 रुपये प्रति लीटर है। तो बिजली की दर 40 रुपये मीटर से अधिक है। जहां भारत की अर्थव्यवस्था इस साल 6-7 प्रतिशत दर से बढ़ने की संभावना है तो वहीं पाकिस्तान का विकास दर 1-3 प्रतिशत के बीच जूझ रहा है।