Ibrahim Zadran Against Eng: चैंपियंस ट्रॉफी में बुधवार को अफगानिस्तान और इंग्लैड के बीच मैच खेला जा रहा है। ये मुकाबला पाकिस्तान के लाहौर में स्थित गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। अफगानिस्ता के बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ कर ना सिर्फ अपनी टीम को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा किया बल्कि अपने नाम इतिहास भी दर्ज कर लिया है। जादरान ने अपने करियार कर छठा शतक जड़ा है। बता दें, अफगानिस्तान की शुरुवाती बल्लेबाजी कुछ खास अच्छी नहीं रही। पहला विकेट गुरबाज के रुप में 11 रनों पर ही गिर गई। 37 रन पर अफगानिस्तान के तीन विकेट गिर गए थे। लेकिन जादरान ने पिच पर ढटे रहकर अपनी टीम को मुश्किल से बाहर निकाला।
जादरान ने रचा इतिहास
इब्राहिम जादरान ने इंग्लैंड के खिलाफ 146 गेंदों में 177 रन की पारी खेली, जिसमें12 चौके और 6 छक्के शामिल थे। आखिरी ओवर के पहले गेंद पर लंबा शॉट मारने के चक्कर में वो बॉउंड्री पर कैच थमा बैठे। अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 326 रन का लक्ष्य दिया है। इसी के साथ जादरान ने शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। चौंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले जारदान अफगानिस्तान के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले उन्होंने वनडे विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा था। जादरान विश्व कप और चौंपियंस ट्रॉफी में शतक जड़ने वाले पहले अफगानिस्तान के खिलाड़ी बन गए हैं।
अफगानिस्तान की शुरुवात अच्छी नहीं
गौरतलब है कि इंग्लैड के खिलाफ अफगानिस्तान की शुरुवात अच्छी नहीं रही थी। गुरबाज और अतल कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। लेकिन मैदान पर जादरान की एंट्री के कुछ देर बाद ही माहौल बदल गया। इंग्लैंड ने हर कोशिश कर ली जादरान को आउट करने के लिए लेकिन वो सफल नहीं पाए। इसमें उनके साथ कप्तान शाहिदी भी डटकर खड़े रहे। उन्होंने 40 रन बनाए और जादरान के साथ 103 रन की साझेदारी की। इसके अलावा अज्मतुल्लाह ओमरजाई ने अफगानिस्तानी पारी को और तेजी देते हुए जादरान के साथ 72 रन की बेहतरीन पार्टनरशिप की। ओमरजाई ने 31 गेंदों में 41 रन की पारी खेली, जिसमें 1चौका और 3 छक्के भी लगाए।