Zadran & Umarzai Created History: चैंपियंस ट्रॉफी में बुधवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला। अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रनों से मात दी। इसी के साथ इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड का सफर समाप्त हो गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 325 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी इंग्लैंड की टीम 317 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। अफगानिस्तान की ओर से सबसे अधिक इब्राहिम जारदान ने 177 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 6 छक्के जड़े। साथ ही उमरजई ने भी बल्ले और गेंद से इंग्लैंड को खूब परेशान किया। उन्होंने 41 रन बनाया और 5 विकेट भी झटके। जारदान को मैन ऑफ द मैच दिया गया। हालांकि, इस मैच में कई रिकॉर्ड भी बने।
अफगानिस्तान ने कई रिकॉर्ड बनाए
अफगानिस्तान की बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों की शानदार रही, जिसके कारण उन्होंने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को मात दी। इस दौरान कई रिकॉर्ड भी बने। उमरजई अफगानिस्तान के पहले खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने ICC वनडे टूर्नामेंट में पांच विकेट झटके। इससे पहले विश्व कप 2019 में मोहम्मद नबी ने श्रीलंका के खिलाफ 30 रन देकर 4 विकेठ झटके थे। विश्व कप 2023 में अफगान खिलाड़ी फजलहक फारूकी भी 4 विकेट ले चुके हैं। इसके अलावा इब्राहिम जादरान ने 177 रनों की पारी खेल कर अपना नाम इतिहास में दर्ज करवा लिया है। जारदान ने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास सबसे बड़ी पारी खेली है। इससे पहले बेन डकेट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी टूर्नामेंट में 165 रन की धुंआधार पारी खेली थी।
सेमीफाइनल में जाने का मौका
इसके साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान रनों के लिहाज से सबसे करीबी अंतर से जीत दर्ज की है। अफगानिस्तान ने 8 रनों से इंग्लैंड को हराया। इससे पहले साल 2013 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 रनों से जीत दर्ज की थी। बता दें, अफगानिस्तान के हाथों हार मिलने के साथ ही इंग्लैंड चैंपिसंय ट्रॉफी से बाहर हो गई है। वहीं, अफगानिस्तान अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगला मैच जीत जाता है तो वो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।