Pakistan In Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को नहीं भाया। पहले दो ग्रुप मैचों में हार के बाद पाकिस्तान गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ इस टूर्नामेंट का अपना आखिरी मुकाबला खेलने वाला था। लेकिन, पाकिस्तान औऱ बांग्लादेश के बीच होने वाले ग्रुप मैच बारिश का भेंट चढ़ गया। बारिश इतनी तेज थी कि टॉस भी संभव नहीं हो पाई। दोनों ही टीमों को नियम के अनुसार 1-1 पाइंट मिला है। इसके बावजूद पाकिस्तान इस चैंपियंस ट्रॉफी में बिना कोई मैच जीते टूर्नामेंट से बाहर हो गया। ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। बता दें, पाकिस्तान को पहले न्यूजीलैंड और फिर भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी।
संसद में उठेगा मुद्दा
पाकिस्तान की शर्मनाक प्रदर्शन के बाद वहां के लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। आम लोग सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के खिलाड़ियों के खिलाफ सख्त टिप्पणी कर रहे हैं। इस बीच अब पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का मुद्दा संसद में भी उठेगा। खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ इस मुद्दें पर बयान जारी करेंगे। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के नेता राणा सनाउल्लाह ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तानी टीम की अपमानजनक हार हुई और वो टूर्नामेंट से जल्दी बाहर हो गई। इस पर शरीफ सरकार संज्ञान लेगी। राणा ने आगे कहा कि पाकिस्तान टीम का जो बेहद खराब प्रदर्शन रहा है, उस पर पीएम व्यक्तिगत तौर पर बात करेंगे। वो पाक क्रिकेट से जुड़े मुद्दों को संसद और कैबिनेट में उठाएंगे। राणा ने कहा कि भले ही पाक क्रिकेट बोर्ड एक स्वतंत्र संस्था है। लेकिन पीएम से मांग करेंगे कि पाकिस्तान की हार का मुद्दा कैबिनेट और संसद में उठाए।
भारत की स्थिति मजबूत
गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की स्थिति काफी मजबूत है। भारत ने पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए ग्रुप मैचों में शानदार जीत दर्ज की। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को भारत दुबई में अपना अखिरी ग्रुप मैच खेलेगी। हालांकि, भारत सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुकी है। ये अभी तय नहीं है कि भारत किस टीम के खिलाफ सेमीफाइनल खेलेगी।