Pakistan Bomb Blast: पाकिस्तान में एक तरफ चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है। दूसरी तरफ भीषण बम धमाके ने देश को दहलाकर रख दिया है, जिससे खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस महानिरीक्षक जुल्फिकार हमीद ने पाकिस्तानी मीडिया को बताया है कि अकोरा खट्टक में दारुल उलूम हक्कानिया मस्जिद में हुए विस्फोट में कम से कम चार लोग मारे गए हैं और 12 घायल हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक विस्फोट शुक्रवार की नमाज के दौरान हुआ और कई लोगों के हताहत होने की आशंका है। नमाज के दौरान भारी संख्या में लोग मस्जिद में मौजूद थे।
जुमे के नमाज के दौरान ब्लास्ट
केपी के पुलिस महानिरीक्षक जुल्फिकार हमीद ने जियो न्यूज से कहा है कि घटना को निशाना बनाकर अंजाम दिया गया है। और रिपोर्टों से पता चलता है कि यह एक आत्मघाती बम विस्फोट था। उन्होंने कहा कि अब तक तीन से चार लोगों की मौत की खबर मिली है, जबकि 10 से 12 लोग घायल हुए हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक विस्फोट स्थल पर पुलिस की टीमें मौजूद हैं और आसपास के इलाकों में तलाशी भी चल रही है। आईजी ने बताया है कि फोरेंसिक और जांच टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया है और जिला पुलिस अधिकारी भी वहां मौजूद हैं।
पीएम का आया बयान
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस घटना पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा, “आतंकवाद के ऐसे कायराना और जघन्य कृत्य आतंकवाद के खिलाफ हमारे संकल्प को कमजोर नहीं कर सकते।” (हम) देश से आतंकवाद के सभी रूपों को पूरी तरह से मिटाने के लिए दृढ़ हैं।” आंतरिक मंत्रालय के एक्स पर पोस्ट के अनुसार, पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी ने भी विस्फोट की निंदा की, गहरा दुख और खेद व्यक्त किया।