Sediqullah Atal Against AUS: इंग्लैंड को अफगानिस्तान ने शिकस्त देकर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया। इस बीच शुक्रवार को अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी की 10वीं मैच खेला जा रहा है। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 273 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 274 रन बनाने होंगे। अफगान बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल ने 95 गेंदों में 85 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल है। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने वाले अजमतुल्लाह उमरजई ने भी 67 रनों की धुंआधार पारी खेली। गौरतलब है कि ये मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए डू और डाई वाला मुकाबला है। अगर इस मुकाबले में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दे देती है तो वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे।
सेदिकुल्लाह ने संभाली पारी
अफगान टीम की शुरुवात अच्छी नहीं रही। अफगानिस्तान का पहला विकेट 3 रन पर गुरबाज के रूप में गिरा। गुरबाज बिना खाता खोले वापस पवेलियन लौट गए। जारदान ने इंग्लैंड के खिलाफ 177 रनों की पारी खेल कर सबको चौंका दिया था। लेकिन वो कंगारु के खिलाफ 22 रन ही बना पाए। इसके अलावा उमरजई ने 63 गेंदों में67 रन की पारी खेल कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ले गई, जिसमें उन्होंने 1 चौके और 5 छक्के जड़े। इसके अलावा कोई भी खिलाड़ी बड़ा स्कोर नहीं बना पाए।
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी की बात करे तो बेन द्वारसुइस 9 ओवर में तीन विकेट झटके। इसके अलावा जॉनसन और जम्पा ने 2-2 विकेट झटके। मैक्सवेल और एलिस ने 1-1 अफगान खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। शॉर्ट एकमात्र गेंदबाज हैं जिन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला। शुरुवात में ऑस्ट्रेलिया की धाकड़ गेंदबाजी के कारण अफगान टीम पर काफी दवाब दिखा। लेकिन धीरे-धीरे वो दवाब उल्टा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को देखने को मिला।