Russia On Zelensky-Trump Clash: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कल शुक्रवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की। लेकिन ये मुलाकात एक तीखी बहस में बदल गई। वहीं, अब इस मामले में रूस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। रूस ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की पर तंज कसते हुए कहा कि वह इसी के हकदार थे। रूस का कहना है कि ‘अमेरिकी राष्ट्रपति ने कैसे खुद को यूक्रेन के राष्ट्रपति को थप्पड़ मारने से रोक लिया।’ ट्रंप ने उन पर हमला नहीं किया, इसलिए वह बच गए।
रूस के पूर्व राष्ट्रपति ने कसा तंज
इस मामले में रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने अपना जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने जिस तरह जेलेंस्की को जवाब दिया, वह उनके लिए किसी थप्पड़ से कम नहीं था। उन्होंने कहा कि इन दिनों जेलेंस्की अपने ही धुन में थे। लेकिन ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से मुलाकात के बाद वह जमीन पर आ गए है।
रूस की सिक्योरिटी काउंसिल ने क्या कहा?
ट्रंप-जेलेंस्की के बीच हुई ये तीखी बहस लगातार तूल पकड़ रही है। इस मामले में रूस की सिक्योरिटी काउंसिल के उपाध्यक्ष मेदवेदेव का भी बयान सामने आया है। उन्होंने टेलीग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ‘ओवल ऑफिस में यूक्रेन के राष्ट्रपति की बुरी तरह पिटाई हुई।’
कैसे हुई तीखी बहस की शुरुआत?
दरअसल, कल 28 फरवरी 2025 को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच कई मुद्दों को लेकर मुलाकात हुई। इस बैठक में सबसे पहले दोनों देशों के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने को लेकर बातचीत हुई। लेकिन यह बातचीत तनावपूर्ण हो गई। इस मामले में ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा कि उन्हें रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करना चाहिए। जिसके लिए उन्हें एक समझौते पर हस्ताक्षर करना होगा।