Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। हालांकि, ग्रुप स्टेज का एक मुकाबला अभी बाकी है, जिसमें भारत रविवार को न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। इस मैच का टूर्नामेंट की स्थिति पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा, लेकिन यह विराट कोहली के लिए बेहद खास रहेगा। यह उनके करियर का 300वां वनडे मैच होगा, और इस मुकाम तक पहुंचने वाले वह भारत के सातवें खिलाड़ी बन जाएंगे।
बता दें कि, विराट कोहली इस ऐतिहासिक मैच में कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। वह शिखर धवन, क्रिस गेल, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने के करीब हैं।
क्या धवन और क्रिस गेल का रिकॉर्ड टूटेगा?
शिखर धवन ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा 701रन बनाए हैं, जबकि कोहली अब तक 651रन बना चुके हैं। अगर वह 51रन और बना लेते हैं, तो वह इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
इसके अलावा, टूर्नामेंट के ओवरऑल टॉप स्कोरर क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 791रन बनाए हैं। अगर कोहली 141रन बना लेते हैं, तो वह गेल को भी पीछे छोड़ सकते हैं।
सचिन और सहवाग के रिकॉर्ड भी दांव पर
वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है (1750रन, 42मैच)। कोहली अब तक 1645रन बना चुके हैं और अगर वह 106रन और जोड़ लेते हैं, तो सचिन को पीछे छोड़ देंगे।
सहवाग ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 6शतक लगाए हैं, और कोहली भी 6शतक लगा चुके हैं। एक और शतक जमाने पर कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे