Alia Bhatt Deletes Raha Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अक्सर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं। उन्होंने काफी कम समय में कई उपलब्धियों को हासिल किया है। उन्हीं ही तरह उनकी बेटी राहा भी हैं। इस समय राहा एक पॉपुलर स्टार किड है, जो अक्सर अपने पेरेंट्स के साथ स्पॉट होती रहती है। लेकिन अब आलिया ने राहा को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, आलिया ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म से राहा की सारी तस्वीरों को डिलीट कर दिया है।
आलिया ने क्यों डिलीट की राहा की फोटोज?
दरअसल आलिया भट्ट ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम से अपनी बेटी राहा की सारी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं। बता दें, ये वहीं फोटोज हैं, जिसमें राहा का चेहरा साफ-साफ देखा जा सकता था। इन फोटोज के डिलीट होने के बाद इंस्टाग्राम पर अब सिर्फ दो ही ऐसी फोटोज हैं, जिसमें राहा का चेहरा नहीं दिख रहा। आलिया के इस फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया है। वहीं, फैंस के मन में भी यही सवाल है कि आखिर आलिया ने ऐसा क्यों किया?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया का ये फैसला सैफ अली खान पर हुए हमले से जोड़ा जा रहा है। क्योंकि एक्टर पर हुए हमले के बाद से ही राहा की सेफ्टी को लेकर आलिया और रणबीर दोनों ही सर्तक नजर आ रहे है। इस हमले के बाद से ऐसे कई वीडियोज सामने आए है, जिसमें आलिया-रणबीर राहा की फोटोज लेने से मना करते है। उनके अलावा राहा की दादी नीतू कपूर के भी कई ऐसे वीडियोज वायरल हुए है, जिसमें वह पैपराजी को राहा की फोटोज लेने के लिए मना कर रही है।
फैंस ने किया सपोर्ट
वहीं, आलिया भट्ट के इस फैसले के बाद से सोशल मीडिया पर एक जंग-सी छिड़ गई है। फैंस अलग-अलग के कमेंट्स कर रहे हैं। लेकिन कई ऐसे भी यूजर्स है, जिन्होंने एक्ट्रेस के इस फैसलों को सपोर्ट किया।