Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया अपनी तीसरी और आखिर ग्रुप मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में खेलेगी। दोनों ही टीमों ने अपने पहले के दोनों मुकाबलों को जीत कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। ऐसे में यह मैच महज औपचारिकता मात्र है। इस मैच के नतीजों से यह साफ जाएगी कि सेमीफाइनल में भारत के सामने कौन होगा। मैच से पहले प्लेइंग 11 को लेकर खूब चर्चा हो रही है। माना जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव कर सकते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है तो वहीं, कुछ नए चेहरों को मौका मिल सकता है। गौरतलब है कि टीम इंडिया ने मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश को मात देकर सेमीफाइनल में आराम से जगह बना ली थी। हालांकि, भारत अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच को जीत लेती है तो वो पॉइंट टेबल के टॉप पहुंच जाएगी। अभी टीम इंडिया दूसरे नंबर पर है।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है आराम
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में कप्तान रोहित शर्मा कई खिलाड़ियों को रेस्ट दे सकते हैं। दरअसल, आज न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत खेलेगी और फिर 5 तारीख को टीम इंडिया सेमीफाइनल खेलेगी। ऐसे में खिलाड़ियों को आराम के लिए एक दिन ही मिल पाएगा। जिन प्लेयर को रेस्ट दिया जाएगा, उनमें मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव शामिल हैं। शमी चोट से अभी-अभी उबड़े हैं। इन दोनों गेंदबाजों की जगह अर्शदीप सिंह और मिस्ट्री स्पिनर वरूण चक्रवर्ती को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है। हालांकि, इसकी अभी तक कोई ऐलान नहीं किया गया है। मैच के कुछ देर पहले प्लेइंग 11 की घोषणा की जाएगी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह