Varun Chakravarthy ICC-ODI Rankings:भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, जिन्होंने आर्किटेक्चर की पढ़ाई की है, अब क्रिकेट में अपनी नई पहचान बना रहे हैं। उनकी बेहतरीन गेंदबाजी का असर इतना जबरदस्त रहा कि ICC ने भी उनकी प्रतिभा को सराहा है। हाल ही में जारी वनडे गेंदबाजों की ताजा ICC रैंकिंग में वरुण ने 143गेंदबाजों को पीछे छोड़ते हुए धमाकेदार एंट्री मारी है।
बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025में वरुण ने अब तक खेले गए दो मैचों में कुल 7विकेट झटके हैं। खास बात यह है कि इनमें से 5विकेट उन्होंने एक ही मैच में लिए। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर वह टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं। उनसे अधिक विकेट सिर्फ न्यूजीलैंड के मैट हेनरी और भारत के मोहम्मद शमी ने लिए हैं, लेकिन इन दोनों ने वरुण की तुलना में ज्यादा मैच खेले हैं।
ICC रैंकिंग में 97वें स्थान पर पहुंचे
आईसीसी की ताजा वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में वरुण चक्रवर्ती ने 143स्थानों की लंबी छलांग लगाई है। वह अब सीधे टॉप 100में पहुंच गए हैं और 97वें स्थान पर काबिज हो गए हैं। उनके करियर के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
वनडे के नंबर वन गेंदबाज महीश तीक्षणा
आईसीसी वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में श्रीलंका के महीश तीक्षणा 680रेटिंग अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज दो स्थान चढ़कर अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं। वहीं, न्यूजीलैंड के मैट हेनरी तीन स्थानों की छलांग लगाकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।